आचार्य डॉ.गोर्वधनराम शिक्षा शास्त्री ने गडरा पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को बंधाया ढांढस

राजस्थान धोरीमन्ना बिश्नोई समाचार जयपुर एसोसिएशन आंफ रेजीडेंट डाक्टर्स के अध्यक्ष स्व. डां अशोक ढ़ाका के असामयिक निधन पर आचार्य डॉ. गोवर्धनराम जी शिक्षा शास्त्री ने उनके पैतृक गांव गड़रा पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की तथा शोक संतृप्त परिवारजनों को ढांढ़स बंधाया। आचार्य जी ने बताया कि अशोक जी सरल स्वभाव के धनी थे। समाज व मेडिकल क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी क्षति हुई है। मुझे पता चला है कि डॉक्टर साब का सपना था कि मुकाम समराथल पर शौचालय बनाना। इस बात से पता चलता है कि भविष्य में बिश्नोई समाज के युवा नेतृत्व करने वाले समाज सुधारक लोगों कि अगली पंक्ति में होते, पर भगवान को कुछ और ही मंजूर था।

Post a Comment

और नया पुराने