सन्तोंष बिश्नोई ने फिल्मी दुनिया में रखा पांव मिल रही सफलता


कई धार्मिक और मनोरंजन गानों में कर चुके अभिनय,गुजराती,हरियाणवी अभिनेत्रीयों के साथ भी कर चुके काम
राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर/सांचौर।अपने सपनों को सिर्फ वो लोग की पूरा कर पाते हैं,जो कि अपने सपनों  को पूरा करने के लिए प्लानिंग बनाकर मेहनत करते हैं।और रास्ते में आने वाली सभी चुनौतियां और संघर्ष का डटकर सामना करते हैं।वहीं हम सभी को अपनी जिंदगी में सपने देखने चाहिए और उन्हें पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि सपने देखने वालों के ही महान सपने पूरे होते हैं।कुद ऐसा ही उदाहरण है लोहावट निवासी अभिनेता सन्तोंष विश्नोई।
दरअसल,फिल्म दुनिया में अपने सपनों को पुरा करने को लेकर 2012 में ज्वाला शक्ति मूवी शूटिंग शुरू की। 2014 में शूटिंग कंप्लीट हुई।संतोष बिश्नोई और वसुदेव सिंह दोनों पार्टनर वासुदेव सिंह का धीमा कार्य देखकर संतोष बिश्नोई एग्रीमेंट बनाकर उन्हें मूवी देकर आ गए कि आप  तमसमंेम करो और  जो मुनाफा आए वह आप रख लेना और मेरे लगे हुए पैसे मुझे दे देना पर वह मूवी सेंसर पास नहीं होने की वजह से अभी तक रिलीज नहीं हुई है।संतोष बिश्नोई ने अपने हौसले को कभी कमजोर नहीं होने दिया लगातार कार्य करते रहे फिर वापस में मुंबई शिफ्ट हो गए। वहां से अलग-अलग स्टेट में अलग-अलग कंपनियों में काम करते हुए 2016 में सपना चैधरी के साथ बंदूक टू सॉन्ग में काम किया। उसके बाद अपना खुद का शिव शक्ति म्यूजिक एंड फिल्म चैनल लॉन्च किया।फिर बॉलीवुड सिंगर सुजीत लटियाल ने मुबंई से सॉन्ग रिकॉर्ड करवाया।राजस्थान बिलाड़ा में शूटींग कि गई।खुशबू चैहान और संतोष बिश्नोई अभिनय के साथ सिंगर सुजीत लटियाल भी उस सॉन्ग में नजर आए। ‘‘तेरी अखियां‘‘ पंजाबी सॉन्ग फिर अपने चैनल शिव शक्ति पर एक काम करना शुरू कर दिया। 2017 में ‘‘आजा मारा सजनिया‘‘ जो कि 4 करोड से अधिक लोगों ने देखा है। और पसंद किया। इस सॉन्ग को बिश्नोई ने खुद  लिखा और खुद ही गाया है।और खुद न ही अभिनय किया है।
कई धार्मिक और मनोरंजन गानों में अभिनय
गुरू जंभेश्वर भगवान, वीर तेजाजी महाराज, बालाजीसहित कई धार्मिक गानों में नजर आ चुके है।इसके अलावा देश भक्ति फौजी बन्ना-बन्नी से लेकर हर प्रकार के सॉन्ग कर चुके है।संतोष बिश्नोई के साथ शिव शक्ति चैनल में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका शर्मा,तान्या सिंह,सुरती झाहाला अंजलि त्रिपाठी ,बॉलीवुड सिंगर प्रियंका महालया, हरियाणवी अभिनेत्री सपना चैधरी, गुजराती अभिनेत्री शर्मिष्ठा,मकवाना राजस्थानी अभिनेत्री सोनिया सोलंकी, खुशबू चैहान, रीता शर्मा, आशा प्रजापत ,अंकिता सोलंकी, दिव्या शेखावत, रेनू शर्मा, विमला चैधरी, भोजपुरी अभिनेत्री सोनम ठाकुर, रोशनी बारोट, प्रियंका परमार सहित कई जानी मानी हस्तियों के साथ काम किया है।संतोष बिश्नोई का कहना है मेरी एक फिल्म की स्क्रिप्ट कंप्लीट है।उन्होंने बताया कि कुमार सोनू स्टूडियो मुंबई से 3 सॉन्ग रिकोर्ड करवा लिए गये है।जो कि बॉलीवुड सिंगर सोना वकील सैरा खान ने गाया है।उन्होंने बताया कि म्यूजिक डायरेक्ट वकील बाबू स्टार कास्ट के साथ जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।उन्होंने बताया कि समाज का मुझे बहुत सपोर्ट मिलता आया है।

गरीबी में पले और अब सपने के करीब
सन्तोष बिश्नोई ने बताया कि बचपन के दौरान गरीबी के दिनों में काफी संघर्ष भरे रहें।सन 1998 में मेरे दादाजी ने हमें अलग बंटवारा कर दिया था।एक कच्ची झोपड़ी में रहते थे।घर चलाने और परिवार का लालन पालन करने के लिए पिताजी गुजरात में रुई की फैक्ट्री में काम कर परिवार को गुजारा चलाते।पूर्वी ढाणी सरकारी स्कूल से मैंने पढ़ाई शुरू की।और छठवीं पास करने के बाद स्कूल छोड़ दी।क्योंकि पढ़ाई मन नहीं लग रहा था। घर की परिस्थिति कुछ ठीक नहीं थी।इसलिए मेरा मन बिल्कुल भी पढ़ाई में नहीं लगा। 2008बेंगलुरु विशाखापट्टनम,हैदराबाद,सिकंदराबाद,पुणे,नासिक, गुजरात में प्राइवेट काम करते हुए।सन 2010 में मुंबई पहुंचा। वहां पर मेरे मामा हिंदुस्तान गैस एजेंसी में मैनेजर थे।वहां पर मामा ने मुझे हिंदुस्तान एजेंसी गोदाम पर रखा। वहां पर धीरे-धीरे मैंने बहुत कुछ सीख लिया। मैं जब भी फ्री रहता था तो सॉन्ग लिखता था और अंधेरी फिल्म इंडस्ट्री में आना-जाना मेरा सफर शुरू हो गया मैं 5 साल गोदाम पर रहा और मेरे जानकारी के  20 लोग भी मैंने बुला लिया और उनको भी आगे काम दिया और वहां से मेरी जिंदगी की नई शुरुआत हुई और अच्छा बैंक बैलेंस हो गए। राजस्थान आबकारी  लॉटरी में भी मुझे अच्छा लाभ मिला साइड बिजनेस ही करता रहता हूं और अब कोई यकीन नहीं करता कि मैं इस प्रस्तुति से गुजरा हूं पर जितनी बड़ी कठिनाइयां आई उतनी ही बड़ी सफलता मिली अब मैं नये नये गाने लिखकर और अभिनय कर रहा हूॅ।

कौन है सन्तोंष विश्नोई एक नजर
संगीत और एक्टींग के शौकिन सन्तोष बिश्नोई राजस्थान जोधपुर से 100 किलोमीटर दूरी स्थित लोहावट गांव के रहने वाले है।इनके माता का नाम भंवरी देवी और पिता का नाम ओमप्रकाश विश्नोई है।इनकी पत्नी का नाम विमला है।इनके परिवार में भाई सोमराज,दिनेश कुमार और बहिन सीमा भी है।संयुक्त परिवार होने की वजह से उनकों काफी सपोर्ट मिलता है।इनके पिता खेती का काम करते है।बिश्नोई ने बताया कि पति और पत्नी  हम दोनों एक धार्मिक भजन में अभिनय और गाने में नजर आयेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने