पेड़ पौधे धरती का श्रृंगार हैं,डॉ अशोक ढ़ाका की पुण्यस्मृति में किया पौधारोपण

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना डॉ अशोक ढ़ाका अध्यक्ष जयपुर एसोसिएशन आंफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के असामयिक निधन पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, बाडमेर विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई, जैसलमेर उपखण्ड अधिकारी अशोक विश्नोई, पीईईओ राममनोहर विश्नोई, सेवानिवृत्त आरएएस चुनाराम विश्नोई ने उनके पैतृक निवास गडरा पहुंच कर पवित्र आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर शोकाकुल ढ़ाका परिवार को ढांढस बंधाया बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने डॉ अशोक ढ़ाका के निधन पर गहरा शोक जताते हुवे कहा कि चिकित्सा जगत और समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति हुई विश्व पर्यावरण दिवस पर स्व. डां अशोक ढ़ाका की स्मृति में पौधारोपण भी किया गया इस दौरान जैसलमेर एसडीएम अशोक विश्नोई ने बताया पेड़ पौधा लगाना जरूरी है पेड़ पौधे धरती का श्रृंगार हैं बाड़मेर विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई ने कहा कि पेड़ पौधा ज्यादा से ज्यादा से लगाए गांव को हरा भरा बनाए पीईईओ राममनोहर विश्नोई ने बताया कि जीवन एक अमूल्य है और सेवा करना ही जीवन है सेवा करने की शुरुआत अपने माता पिता की सेवा से करे और अपने आस पड़ोसी व समाज गांव की सेवा ही देश व राष्ट्र की सेवा है इस दौरान उनके शोकाकुल परिजन उपस्थित थे वही विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर श्रीराम ढाका ने डॉ अशोक की स्मृति में अपने घर में फूलदार कनेर का पौधा लगाकर चिर स्मृति बनाये रखने के लिए पौधे का नामकरण डॉ अशोक के नाम किया

Post a Comment

और नया पुराने