खारा के वन्य जीव एवं पर्यावरण संस्था में किया पौधारोपण

खारा में विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण.......

 
- क्षेत्रीय विधायक एवं वन व पर्यावरण मंत्री के आह्वान पर किया पौधारोपण
- जिला परिषद सदस्य मांगीलाल खिलेरी व संस्था के संरक्षक भगवानाराम कुपासिया के नेतृत्व में किया पौधारोपण

राजस्थान बिश्नोई समाचार जालौर नरेश खिलेरी सांचौर। उपखंड के खारा स्थित वन्य जीव एवं पर्यावरण संस्था में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं वन पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई के आह्वान पर जिला परिषद सदस्य मांगीलाल खिलेरी व संस्थान संरक्षक भगवानाराम कुपासिया के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। संस्थान परिसर में संस्था के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मौजूदगी में अलग अलग प्रजाति के 35 से 40 औषधियें पौधे लगाएं गये।‌साथ ही संस्थान के प्रत्येक सदस्य ने कोरोना महामारी के चलते आई आॅक्सीजन की भारी किल्लत से एक एक पौधे को गोद लेकर देखभाल करने का संकल्प लिया गया। संस्था के सदस्यों ने कणेर, मेहंदी, नीम, एवन, गुलमोहर, चम्पा व पत्थर चट्टा आदि प्रजाति के औषधियें पौधे लगाएं गये।इस दौरान संस्थान अध्यक्ष बाबूलाल ढाका, सचिव गणपतसिंह भादू, किशनलाल खिलेरी, किशनलाल खिचङ, पुनमाराम कुपासिया, एडवोकेट प्रताप भादू, विरमाराम मांजू, मोहब्बताराम, हरिराम गोदारा, रमेश गोदारा, सुजाराम कुराङा, वीडीओ आसूराम ढाका, नेनाराम बांगङवा, जगदीश धेतरवाल व रमेश मांजू आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने