तीन चिंकारों का शिकार, शिकार आरोपियों के घर पर दबिश दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर. जिले की शेरगढ़ रेंज के सोलंकिया तला गांव की सरहद में मंगलवार रात्रि को गोरा की ढाणी के पास तीन चिंकारों के शिकार की सूचना पर वनविभाग व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शिकार आरोपियों के घर दबिश देकर वन्यजीवों का मांस व अवशेष बरामद किया। मामले में देर रात तक दो आरोपी हीराराम पुत्र मोहनराम व रामूराम पुत्र कान्हाराम निवासी सोलंकिया तला को गिरफ्तार किया गया है। शिकार घटना के तीसरे आरोपी चेतनराम पुत्र मगाराम भील की तलाश की जा रही है।

शिकारियों को किया पानी पिलाने से इन्कार

प्रत्यक्षदर्शी महिला तुलसी भूराराम गोरा जाट ने बताया कि रात के समय ढाणी के दरवाजे पर शिकार के आरोपियों ने पानी पिलाने की आवाज लगाई। आवाज सुनकर बाहर आने पर दो आरोपियों के पास बोरोनुमा कपड़े में चिंकारा लटक रहे थे। महिला ने नजारा देखकर पानी पिलाने से स्पष्ट इन्कार कर दिया तो वे वहां चले गए। महिला घटना की सूचना तुरंत ग्रामीणों दी। ग्रामीणों व वन्यजीव प्रेमियों ने पुलिस व वन विभाग को पांच चिंकारों के शिकार के बारे में जानकारी दी। क्षेत्रीय वन अधिकारी मदनसिंह बोड़ा व शेरगढ़ थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक पन्नाराम घटना को गंभीरता को देखते हुए तुरंत मौके पर मय जाब्ता पहुंचे।

मांस पकाने वाली महिला से पूछताछ

क्षेत्रीय वन अधिकारी मदनसिंह बोड़ा ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि तीन चिंकारों का शिकार हुआ है। शिकार आरोपियों के घर पर दबिश के दौरान बर्तन में मांस पकाकर खाने,कच्चा मांस व आरोपियों घरों में चिंकारा का सिर व मुंह तथा खुर व टांगों सहित अन्य अवशेष भी बरामद हुए हैं। इसी तरह एक घर में मांस पकाते शिकार में संलिप्त संदिग्ध महिला आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी गवाह महिला तुलसी को सम्मानित करने की मांग चिंकारों के शिकार की घटना पर बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्थान बिश्नोई टाईगर फोर्स प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद ने नामजद सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने , सामूहिक चिंकारा शिकार प्रकरण को विशेष ऑफिसर केस डायरी के तहत निष्पक्ष व त्वरित अनुसंधान करने, शिकारी गिरोह के बड़े नेटवर्क का खुलासा करने तथा पुलिस व वन विभाग की संयुक्त रात्रि गश्त बढाने संबंधी मांग की है। विश्नोई शिष्ट मंडली संस्थान के अध्यक्ष पवन कुमार बिश्नोई व वरिष्ठ ओमप्रकाश खिलेरी ने प्रत्यक्षदर्शी गवाह महिला तुलसी जाट को राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने