राजस्थान बिश्नोई समाचार बाड़मेर बालोतरा रोड स्थित माडपुरा गांव में कुत्तों द्वारा रात में एक हिरण को गंभीर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर अखिल भारतीय जीव रक्षा के पदाधिकारी सुभाष ढाका तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तथा वन विभाग को सूचित किया। रात होने के कारण उन्होंने सुबह आने का आश्वासन दिया , तब हिरण को अपने प्रतिष्ठान ले जाकर प्राथमिक उपचार किया। सुबह वन विभाग को सुपुर्द किया इस दौरान अखिल भारतीय जीव रक्षा के सुभाष ढाका , वन विभाग कर्मचारी भीकाराम , मनवीर , श्रवण बेनीवाल , महेश , गंगाराम , बीरबल आदि वन्यजीव प्रेमी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें