राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर गिड़ा तहसील की खारडा भरतसिंह ग्राम पंचायत सरहद में एक हिरण के शिकार का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 10 जून गुरुवार दोपहर करीबन 2 बजे 3 शिकारियों द्वारा बंदूक की गोली से एक चिंकारा हिरण का शिकार किया जाना बताया जा रहा है।
इसी दौरान शिकारियों द्वारा शिकार करते हुए गांव के वन्यजीव प्रेमी 17 वर्षीय किशोर जुंझारसिंह ने उक्त घटना का वीडियो बना लिया। इसमें दो लोगों के हाथ मे बंदूक और कुल्हाड़ी दिखाई दे रही हैं। हालांकि वीडियो मे शिकार किया गया चिंकारा दिखाई नहीं दे रहा है। वीडियो मे किशोर द्वारा बताया जा रहा है कि तीन लोग हरिण का शिकार कर रहे थे। इनमें से एक युवक मृत चिंकारे को लेकर भाग गया।
किशोर इस अपराध पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया से अनभिज्ञ था। शुक्रवार सुबह श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान शाखा जालौर के जिला मंत्री मोहनराम कड़वासरा से संपर्क किया और उन्हें सारी घटना बताई। उनके द्वारा बनाया गया वीडियो भी भेजा। इस पर मोहनराम ने बाड़मेर वन मंडल के एसीएफ दीपक चौधरी तथा बायतु के रेंजर मखनलाल शर्मा से बातचीत की।
सारी घटना बताने के साथ ही वीडियो भेजा। सूचना मिलते रेंजर मखनलाल शर्मा वन विभाग की टीम और पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। टीम को मौके पर खून से सनी मिट्टी बरामद की। जिन लोगों पर चिंकारे का शिकार करने का आरोप लगा है।
टीम ने उनके घर पर दबिश देने से पहले उन्होंने बंदूक मृत हरिण के अवशेष वगैरह जो भी बरामद करने योग्य चीजें थी उनको गायब करते हुए स्वयं फरार हो गए। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन विश्नोई ने शिकार की घटना का वीडियो बनाकर उजागर करने वाले किशोर जुंंझार सिंह को संस्था की ओर से धन्यवाद दिया है।
हमने गिड़ा पुलिस के साथ दबिश दी है पूरा मामले का पता किया है। 3 दिन पुराना वीडियो है। साक्ष्य तो कुछ है नहीं। वीडियो ऑनलाइन डाला है। यदि वह इसकी सूचना उसी दिन हमें में देता तो उसी दिन कार्रवाई होती। जिन लोगो पर आरोप लगे हैं वह घर पर मिले नहीं, जोधपुर जाना बताया है। हमने साक्ष्य के तौर पर खून से सनी मिट्टी को उठाया है। जो 3 दिन पुरानी होने के कारण सूखी हुई है। इसको एफएसएल के लिए जोधपुर भेजा जाएगा। खून यदि वन्य जीव का पाया गया तो त्वरित कार्रवाई की जाएगी।-मखनलाल शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी बायतु
खारडा भारतसिंह गांव का एक वीडियो वायरल हुआ है। वन विभाग टीम ने पुलिस जाब्ते के साथ दबिश देकर खून से सनी मिट्टी बरामद की है। एफएसएल रिपोर्ट मे यदि हरिण का शिकार पाया जाता है, तो प्रकरण दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।-जयराम चौधरी, थानाधिकारी गिड़ा
बायतु क्षेत्र की गिड़ा तहसील के खारडा भारतसिंह गांव से जूंजारसिंह नाम के एक युवक ने मुझे इस मामले से संबंधित वीडियो भेजे। मेरे द्वारा वन विभाग एसीएफ बाड़मेर, रेंजर बायतु, सीआई गिड़ा से फोन पर बात करके पूरे मामले से अवगत करवाया गया। प्रशासन से मांग है कि वन्यजीव की हत्या के इस मामले का तुरंत खुलासा करके आरोपियों को गिरफ्तार करें।-मोहनलाल कड़वासरा, पर्यावरण प्रेमी आरवा
एक टिप्पणी भेजें