राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री केके बिश्नोई ने गुरुवार को धोरीमना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया इस दौरान धोरीमना, गडरा, नेडीनाड़ी, शिवमंदिर, कोजा, धोलिया भाटा, राणासर सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों एवं राजस्व गांवों का दौरा कर हाल ही वैश्विक महामारी व अन्य बीमारी से पीड़ित परिवारों के शोक संतप्त परिजनो से मिलकर उनको ढांढस बंधाया इस दौरान बिश्नोई ने जयपुर एशोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष अशोक ढाका, धोरीमना क्षेत्र के पत्रकार श्रीराम ढाका की माताजी एवं भाजपा युवा नेता राणाराम ढाका की पत्नी के आकस्मिक निधन होने पर उनके निवास स्थान पर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी व शोक प्रकट किया इस दौरान बिश्नोई के साथ ब्लॉक भाजपा अध्यक्ष जयकिशन भादू मघाराम नेण सहित कई गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि साथ रहे
एक टिप्पणी भेजें