गांव के लोगों का पुलिस वन विभाग तथा किशोर पर बढ़ा दबाव भयभीत है जुझार सिंह का परिवार
जुझार सिंह के घर पहुंची मोहनराम के नेतृत्व में संस्था की टीम प्रशस्ति पत्र माला साफा व नगदी देकर किया सम्मान
राजस्थान बिश्नोई समाचार रामरतन बिश्नोई बाङमेर गिड़ा निकटवर्ती ग्राम खारडा भारतसिंह की सरहद में गत अमावस्या को हुए हिरण शिकार प्रकरण का मुकदमा आज तक कहीं भी दर्ज नहीं हुआ है। जबकि घटना को 6 दिन बीत चुके हैं । श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था की एक टीम जालौर के जिलामंत्री मोहनराम कड़वासरा बिश्नोई के नेतृत्व में आज घटनास्थल पर पहुंची। शिकार के कारण मृत हिरण का बिखरा हुआ खून सनी मिट्टी का सैंपल भी संस्था की टीम ने लिया । घटना को उजागर करने वाले जुझार सिंह बारहठ को साथ में लेकर मौका मुआयना किया । उसके बाद टीम ने साहसी युवक जुझार सिंह के घर पर पहुंचकर उनके परिवार का जबरदस्त सम्मान किया और हौसला अफजाई की। मोहनराम बिश्नोई ने बताया कि जुझार सिंह किशोर का घर एकदम बेहद गरीब है खेत में टूटी फूटी झोपड़ी में निवास कर रहे जुझार सिंह के पिता भेड़ बकरी चराते हैं । उनकी एकमात्र छोटी बहन विकलांग मां घर पर है । आय का कोई अन्य साधन नहीं है मगर जुझार सिंह का वन्य जीव रक्षा के प्रति जज्बा उल्लेखनीय है । संस्था की टीम ने जुझार सिंह को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया, मिठाई से सभी का मुंह मीठा करवाया और उसकी बहन के हाथ में नगदी दी । टीम के साथ आए प्रवीण पीटीआई हिरण ग्रुप सांचोर की ओर से ₹21000 नगद दिए गए। जीव रक्षा संस्था कातरला धोरीमना की ओर से ₹11000 नगद दिए गए और दिनेश चौधरी धोरीमना की ओर से ₹11000 नगद देकर परिवार को धीरज बंधाया और धन्यवाद देते हुए सभी ने आशीर्वाद दिया । टीम को पता लगा कि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है तो मोहनराम बिश्नोई ने तुरंत बायतु रेंजर माखनलाल शर्मा से दूरभाष पर वार्ता की । जिसमें क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि उन्होंने स्टाफ को पाबंद कर दिया है हम प्रयासरत हैं उनको जरूर पकड़ेंगे मगर मुकदमा अभी तक दर्द नहीं हुआ। रेंजर ने यह भी कहा कि बंदूक से संबंधित मुकदमा पुलिस दर्ज करेगी उधर पुलिस थाना गिड़ा में पहुंचकर संस्था की ओर से लेटर पैड पर पत्र लिखकर थाना अधिकारी को दिया गया जिसमें तुरंत मुकदमा दर्ज कर शिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की मगर थानाधिकारी हाजिर नहीं होने से कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब प्राप्त नहीं हुआ।
आश्चर्य की बात है कि जुझार सिंह द्वारा शिकार की घटना का बनाया गया वीडियो साहसपूर्ण कार्य मानकर बिश्नोई समाज के बड़े-बड़े लोग उससे फोन पर बात कर रहे हैं । आर्थिक सहयोग और सम्मानित करने की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं । मगर ग्राम खारड़ा चारणान के विभिन्न जाति के लोग तथा सरपंच सहित सभी ग्रामीण जुझार सिंह के परिवार पर दबाव बना रहे हैं कि भीलों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं करवाया जावे । इससे भी दुख की बात है की सरकारी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है जबकि सोशल मीडिया पर जुझार सिंह को वाह रे शेर लिखकर कागजी शाबाशी दे रहे हैं ।
संस्था की ओर से थानाधिकारी गिड़ा को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि तुरंत प्रभाव से उक्त प्रकरण का मुकदमा दर्ज कर वीडियो में आए तीनों शिकारियों को गिरफ्तार किया जावे मृत हिरण के अवशेष बरामद किए जावे ,बंदूक जब्त की जावे ,जुझारसिंह के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जावे और खून से सनी मिट्टी जिस का सैंपल लिया गया है उसकी एफएसएल रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त की जावे । श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर कल शाम तक उक्त घटना का मुकदमा दर्ज कर शिकारियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो संस्था अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व वन विभाग की होगी ।
एक टिप्पणी भेजें