10 वर्षों से चल रही एक ऐसी दुकान जो नशा मुक्त है दुकान पर किराणा का हर समान उपलब्ध

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना निकटवर्ती धनाऊ मार्ग स्थित गडरा बस स्टैंड पर पिछले लगभग 10 वर्षों से अपनी किराने की छोटी-सी दुकान चला रहे करनाराम ढाका खुद नशा मुक्त तथा साथ साथ दुकान भी नशा मुक्त है इस दुकान कि खासियत यह है कि अपनी दुकान पर नशे से जुड़ी कोई भी चीज जर्दा, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट इत्यादि कभी नहीं बेचते साथ ही बस स्टैंड पर आने वाले सभी यात्रियों को मटके का ठंडा पानी पिलाकर उनकी आवभगत करते हैं इनका कहना है ।
कि उन्होंने आजीवन श्री गुरु जम्भेश्वर महाराज द्वारा बताए गए 29 नियमों का पालन करने का प्रयास किया और 75 वर्ष की अवस्था होने के बावजूद पूर्ण स्वस्थ हूं वो बताते हैं कि रास्ते चलता कोई व्यक्ति नशे की वस्तु मांगता है तो उनको संदेश ये सन्देश देते है कि नशा स्वास्थ्य के लिए खराब है नशे से दूर रहो उनका एक पुत्र बॉर्डर होमगार्ड में नौकरी करता है तथा दो पुत्र खेती का काम करते हैं आज के आर्थिक युग में लोग पैसा कमाने के लिए गांवों में अवैध रूप से डोडा, अफीम, शराब स्मैक, एमडी सहित अनेक जानलेवा मादक पदार्थ बेच रहे है इस प्रकार के अद्वितीय उदाहरण निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। करनाराम ने बताया कि मेरे अकेले के ऐसा करने से समाज में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा मगर मैं रामकाज में सहयोग करने वाली गिलहरी की तरह अपना योगदान तो दे ही सकता हूं।

Post a Comment

और नया पुराने