जरूरतमंद के लिए रक्तदान करके उसकी जान बचाना बड़ा पुनीत कार्य :- जितेंद्रकुमार सोनी
रक्तकोष फाउंडेशन के बाड़मेर जिला सयोंजक श्रीराम ढाका सहित 10 पदाधिकारी कार्ल लैंडस्टीनर श्रेष्ठ रक्तदान अवार्ड-2021 से सम्मानित
फेसबुक लाइव के माध्यम से जुड़कर ‘रक्तदान का महत्व व रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों’ पर चर्चा की
राष्ट्रीय स्तरीय रक्तदान आधारित क्विज प्रतियोगिता के परिणाम भी हुए घोषित
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमना। विश्व रक्तदाता दिवस और रक्तकोष फाउंडेशन के स्थापना दिवस के उपलक्ष में रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक और वर्तमान में नागौर के जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी आईएएस ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जुड़कर ‘रक्तदान का महत्व व रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों’ पर चर्चा की और रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त ‘कार्ल लैंडस्टीनर श्रेष्ठ रक्तदान अवार्ड-2021’ एवं ‘राष्ट्रीय स्तरीय रक्तदान आधारित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता-2021’ के परिणामों की घोषणा भी की। डॉ सोनी ने कहा कि रक्तदान ही महादान है जिसमें जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन मिलता है। अपनों के लिए सभी कोशिश करते है परंतु अनजान जरूरतमंद व्यक्ति के लिए अपने शरीर के अवयव रक्त का दान करके उसकी जान बचाना वाक़ई बड़ा पुनीत कार्य है। इसके लिए रक्तकोष फाउंडेशन के सभी रक्तदाता सदैव तत्पर रहते हैं जो सराहनीय है। रक्तकोष फाउंडेशन की स्थापना का मुख्य ध्येय हर जरूरतमंद को सुगमतापूर्वक रक्त मुहैया करवाना है, इसके लिए समय-समय पर रक्तदान शिविरों के आयोजन के साथ ही एमरजेंसी में भी आवश्यकतानुसार रक्तदान हेतु रक्तदाता को प्रेरित करना है। उन्होंने विगत तीन वर्षों में 21 जिलों में रक्तकोष फाउंडेशन की शाखाएं स्थापित होने, 250 रक्तदान शिविर के आयोजन करने एवं 40 हजार से अधिक यूनिट रक्तदान होने पर संतोष जताया।
डॉ सोनी द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रक्तकोष फाउंडेशन के दस पदाधिकारियों रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सुथार, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल मर्मिट, जिलाध्यक्ष हनुमानगढ़ अजय गिरधर, सीकर महेश शर्मा, जिला संयोजक श्रीगंगानगर चेनाराम सारस्वत, बाड़मेर श्रीराम ढाका, जिला सचिव जयपुर करण सिंह चावला, जोधपुर जितेंद्र चौधरी, ब्लॉक प्रभारी जालोर किशन सुंदेशा एवं गोविंदगढ़ मुकेश शर्मा को रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त कार्ल लैंडस्टीनर श्रेष्ठ रक्तदान अवार्ड- 2021 से नवाजा गया।
रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस और रक्तकोष फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तकोष फाउंडेशन के द्वारा 01 जून से 10 जून तक देशभर में रक्तदान को प्रेरित करने हेतु गूगल फॉर्म्स के माध्यम से आयोजित ‘राष्ट्रीय स्तरीय रक्तदान आधारित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता-2021’ में 26 राज्यों से कुल 6396 प्रतिभागियों में सहभागिता की थी जिसमें से डॉ सोनी ने सर्वाधिक प्राप्तांकों के आधार पर लॉटरी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ 11 व्यक्तियों का चयन कर विजेता घोषित किया गया जिसमें सैजल सोलंकी इंदौर (मध्यप्रदेश), लौकेश जैन अजमेर (राजस्थान), प्राची गुरदासपुर (पंजाब), मनीष बैरवा नरेला (दिल्ली), अनीता कुमारी मीणा टोंक (राजस्थान), अजयपाल सिंह बनासकांठा (गुजरात), काव्य साहू बस्तर (छत्तीसगढ़), नैना महाजन गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), अरशद अली ख़िलजी बीकानेर (राजस्थान), संदीप जोगपाल सिरसा (हरियाणा), प्रज्योत पांडुरंग गांवकर उत्तर गोवा (गोवा) सम्मिलित रहें। इसके अतिरिक्त प्रत्येक राज्य स्तर भी तीन-तीन व्यक्तियों को विजेता घोषित किया गया। रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई एवं राष्ट्रीय महासचिव ताराचंद शर्मा ने सम्मानित व्यक्तियों को बधाई प्रेषित की और ऑनलाइन कार्यक्रम में जुड़ने वाले सभी व्यक्तियों का आभार जताया।
बाड़मेर से श्रीराम ढाका को लैंड स्टीनर श्रेष्ठ रक्तदान अवार्ड 2021 से नवाजा गया
रक्तकोष फाउंडेशन ने 10 पदाधिकारियों को लैंडस्टीनर श्रेष्ठ रक्तदान अवार्ड 2021 दिया गया है जिसमें रक्तकोष फाउंडेशन बाड़मेर के जिला संयोजक श्रीराम ढाका चयन किया गया हैं। उल्लेखनीय है कि श्रीराम ढाका लंबे समय से रक्तदान को प्रेरित करते आए है, रक्तदान शिविर आयोजित करवाने और जरूरतमंद मरीज को आपातकालीन रक्तदान करवाने में हमेशा आगे रहते हैं।
एक टिप्पणी भेजें