वैशाख पूर्णिमा पर पूनासा गौशाला में लापसी खिलाकर डॉ अशोक के स्वास्थ्य की कामना की

राजस्थान बिश्नोई समाचार भीनमाल पूनासा निकटवर्ती ओमविष्णु गौशाला चारणीया में वैशाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर गायों को लापसी खिलाकर गौमाता और बालाजी से डॉ अशोक ढाका के स्वास्थ्य लाभ की कामना की गणपत सियाक ने बताया कि डॉ अशोक ढाका दिल्ली एम्स की दिल्ली में हार्ट सर्जरी होने के बाद ICU में भर्ती है जिसके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए शुभ चिंतकों के द्वारा गौशाला में लापसी बनाकर गायों को खिलाकर आशीर्वाद लिया इस मौके पर सियाक गणपत शेखाणी, प्रकाश बोगाणी, मनसा शेखाणी, सुरताराम खिलेरी, आसु खिलेरी, जगदीश मण्डा, रमेश मण्डा, घेवर ढाका, आसू मण्डा सहित कई गौभक्त मौजूद थे

Post a Comment

और नया पुराने