गौमाता का दान सबसे बड़ा दान है :- ओंकारानंद, डॉ अशोक ढाका के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की



बुधपूर्णिमा पर गौशाला में गायों को खिलाई लापसी  
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना निकटवर्ती अजाणियों की ढाणी में गोदारा परिवार द्वारा डांं. अशोक ढाका धोरीमन्ना के शीघ्र स्वास्थ्य कामना के लिए गायों के लिए डेढ़ क्विंटल लापसी बनाकर खिलाई गयी एवं गणेश कुमार गोदारा ने बताया की डा. ढाका की 5 दिन पहले ह्र्दय में ट्यूमर की सर्जरी हुई थी जो अभी आईसीयू में है राजस्थान रेज़िडेंट डॉक्टर एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष डॉ अशोक ढाका के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए संत ओकारानंद महाराज के पावन सानिध्य में अजाणी गोदारा परिवार द्वारा डेढ़ क्विंटल की लापसी बनाकर आलम गौशाला, शिवमन्दिर गौशाला सहित सड़को पर विचरण कर रही गौमाता को खिलाई गयी एवं ईश्वर से शुभ स्वास्थ्य के लिए दुआ माँगी इस दौरान सतं ओकारानंद ने बताया की दुआ दवा से भी ज़्यादा काम करती है ईश्वर से धरती के भगवान के लिए सच्चे मन से दुआ मागोंगे तो भगवान कृपा ज़रूर करेंगे गौमाता का दान सबसे बड़ा दान है इस मौक़े पर गोकलाराम गोदारा, राजु गोदारा, भंवराराम गोदारा, बगडूराम गोदारा, सुरेश, अशोक गोदारा, जगदीश उपसंरपच, जगदीश गोदारा, पूनमाराम सहित कई गौभक्त उपस्थित थे

Post a Comment

और नया पुराने