समाज ने कोहिनूर खोया जिसकी भरपाई असम्भव फलोदी विधायक ने ढाका परिवार में श्रद्वाजंलि अर्पित की

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना निकटवर्ती गडरा में सती दादी धाम पर ढाका परिवार की ओर से श्रद्वाजंलि सभा का आयोजन कर डॉ अशोक ढाका सहित इस माह ढाका परिवार के हुए दिवंगतो को श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस दौरान फलोदी विधायक पब्बाराम ढाका ने डॉ अशोक ढाका को अश्रुपूरित श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज ने कोहिनूर खोया हैं जिसकी पूर्ति असम्भव हैं जिनके अधूरे कामो को पूरा करने के लिए पुनः जन्म लेना पड़ेगा कुल का दीपक एवं समाज का देदीप्यमान सितारा था इस दौरान सोनड़ी के पूर्व सरपंच गंगाराम सियाक ने कहा की आदमी अपने कर्मो से महान बनता हैं जिसके जाने के बाद हम याद करते हैं चिकिसा जगत का प्रतिष्ठित व्यक्ति था जार्ड जैसी संस्था का मुखिया बनकर अपना जलवा बिखेरते हुए कम समय मे ही अपना नाम कर गया इस दौरान उपस्थित ढाका परिवार ने मांग करते हुए कहा कि गडरा से शिवमन्दिर सड़क का नामकरण स्व डॉ अशोक ढाका के नाम किया जाए जिसे पूरे गांव की ओर से सच्ची श्रद्वाजंलि अर्पित होगी इससे पूर्व फलौदी विधायक डॉ अशोक ढाका के निधन पर तिये की बैठक, कोजा में भाजपा के युवा नेता राणाराम ढाका के पत्नी के निधन एवं गडरा में पत्रकार श्रीराम ढाका माताजी के निधन पर उनके घर जाकर शोक सवेंदना प्रकट करते हुए परिवारजन को ढांढस बंधाया इस दौरान फलौदी विधायक पब्बाराम ढाका, पूर्व सरपंच मंगलाराम ढाका, रणवीर ढाका सहित ढाका परिवार के लोगो ने उपस्थित होकर पुष्पाजंलि अर्पित की

Post a Comment

और नया पुराने