दवा व यंत्र के सहयोग के लिए दुआ व मंत्र कारगर :- कृपाचार्य

पति के स्वास्थ्य के लिए पत्नी ने का संकल्पबद्ध आहुति के साथ 25 हजार गायत्री मंत्र का जप
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना जम्भेश्वर मंदिर गडरा में सोमवार को सन्त कृपाचार्यजी महाराज के पावन सानिध्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया डॉ अशोक ढाका के स्वास्थ्य लाभ के लिए आयोजित हवन यज्ञ के दौरान पच्चीस हजार गायत्री मन्त्रो का पाठ किया गया जिसमें डॉ अशोक की पत्नी संगीता अपने पति के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना के लिए संकल्प लेते हुए एक हजार दो सौ बार यज्ञ में घी की आहुति दी इस दौरान सन्त कृपाचार्यजी महाराज करावड़ी ने अपने आर्शीवचन में कहा कि दवा व यंत्र के सहयोग के लिए दुआ व मंत्र  किया जाए तो बेहतर परिणाम मिलते हैं कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए मंत्र जाप को सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव जुड़कर शुभचिंतकों द्वारा अपने घर पर हवन यज्ञ कर मंत्र जाप कर स्वास्थ्य में सुधार की प्रार्थना की गई

Post a Comment

और नया पुराने