राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बिश्नोई छात्रावास विष्णु कॉलोनी बाङमेर के छात्रों ने वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पैसे इकट्ठे कर जिले की विभिन्न गौशालाओं मे लापसी बनाकर खिलाने की योजना बनाई वाट्सएप ग्रुप के एडमिन बुधराम गोदारा ने जानकारी दी कि पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाङमेर के उपाध्यक्ष जगदीशप्रसाद विश्नोई की पहल पर सभी छात्रों ने कोरोनाकाल मे अपने जेबखर्च कटौती के पैसों को गौमाता के लिए जिले की करीब बारह गौशालाओं मे लापसी बनाकर खिलाने की योजना तय की उस योजना के मुताबिक रविवार को गडरा मे संचालित गौशाला मे 125 किलो लापसी बनाकर गायों को खिलाई जय गोमाता गोशाला के संचालक बाबुलाल खीचड़ ने बताया कि इस दौरान लाडुराम खिचङ ने ग्यारह हजार, दयाराम गोदारा ने ग्यारह हजार, जय माता दी चैरिटेबल ट्रस्ट सूरत ने ग्यारह हजार और गायों के लिए दस ठाण, सदराम खिलेरी, मोहनलाल ढाका, बालुराम सियाक, बाबुलाल गोदारा सहित कई भामाशाहों ने सहयोग राशि दी।
एक टिप्पणी भेजें