धोरीमन्ना रक्तकोष फाउंडेशन एवं अशोक मित्र मंडली के सयुक्त तत्वावधान में जयपुर रेजिडेंट डॉक्टर एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अशोक ढाका के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए गडरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तकोष फाउंडेशन के जिला सयोंजक श्रीराम ढाका ने बताया कि कोरोना काल मे युवाओं ने रक्तदान के प्रति जोश दिखाते हुए डॉ अशोक की पत्नि संगीता के नेतृत्व में 9 महिलाओं सहित 80 लोगो ने रक्तदान किया अशोक मित्र मंडली के सयोंजक लक्ष्मण खीचड़ ने बताया कि एसएमएस अस्पताल जयपुर के चिकित्सक डॉ अशोक ढाका का तीन दिन पहले जटिल हार्ट सर्जरी की गई थी वो दिल्ली एम्स में आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं उसके स्वास्थ्य को समर्पित करते हुए अशोक के रक्तवीर मित्रों ने रक्तदान किया इस दौरान जयकिशन ढाका ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया शिविर में रमेश बिश्नोई के नेतृत्व बिलाल ब्लड बैंक साँचोर की टीम की ओर से रक्त संग्रहण किया गया रक्तदान शिविर में दिनेश ढाका की ओर से 12 वी बार रक्तदान किया वही एक ही परिवार में मां बेटो सहित परिवार के कई सदस्यों ने रक्तदान किया गया शिविर में डॉ कृष्ण ढाका, जगदीश प्रसाद गोदारा उपाध्यक्ष पुरुस्कृत शिक्षक फोरम, बाबुलाल खीचड़ बिलाल ज्वेलर्स, प्रकाशचंद ढाका, सुरेश ढाका, रमेश ढाका, अनिल ढाका की ओर से भामाशाह के रूप में सहयोग रहा वही डॉ अशोक के स्वास्थ्य लाभ के लिए उनके शुभचिंतकों की ओर से गौशाला में दान पुण्य किया गया शिवमन्दिर स्थित शिवालय में पंडित बाबुलाल गोड़ के निर्देशन में इक्कीस हजार महामृत्युंजय मंत्र का जाप व शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक किया गया सती दादी धाम गडरा में पूर्व सरपंच मंगलाराम ढाका के नेतृत्व में ढाका परिवार की ओर विष्णु मन्त्र जाप एवं यज्ञ कर उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।
एक टिप्पणी भेजें