वन्यजीवों के सहायतार्थ सजी भजनों की महफिल
एक शाम वन्यजीवों के नाम भजन संध्या में उमड़ी वन्यजीवप्रेमियो की भीड़ ने दिल खोल कर दिया दान
राजस्थान बिश्नोई समाचार श्रीराम ढाका बाङमेर निकटवर्ती कातरला में अमृतादेवी वन्यजीव रेस्कयू सेंटर में वन्यजीवों के सहायतार्थ गुरुवार को एक शाम वन्यजीवों के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ अमृता देवी वन्यजीव सरक्षण संस्थान की ओर से आयोजित भजन संध्या में आचार्य संत डॉ गोवर्धनरामजी शास्त्री ने समाज मे व्यापक कुरूतियों की रोकथाम के लिए आह्वान करते हुए कहा कि पूर्वजो की परम्परा पर चलते हुए समाज मे फैले नशे का बहिष्कार करे भजनसंध्या में सन्त राजूराम महाराज जाजीवाल धोरा ने गणेशवन्दना से जागरण की शुरूआत करते हुए आरती साखियों से पंडाल को भक्तिमय कर दिया डॉ ओमप्रकाश मुंडेल ने भजनों के साथ वन्यजीवो के लिए आर्थिक सहायता का निवेदन किया जिस पर वन्यजीवप्रेमियो ने दिल खोल बढ़चढ़ कर दान दिया देर रात तक चली जागरण में भाजपा प्रदेश मंत्री कृष्णकुमार बिश्नोई, भाजपा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अनन्तराम बिश्नोई, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के पुत्र विजय कुमार सहित हजारों की तादाद में वन्यजीवप्रेमियो ने भजनों का आनंद लिया
घायल वन्यजीवों को लाने एम्बुलेंस सहित नकद दानराशि की घोषणा
भजनसंध्या के दौरान प्रभुराम खिलेरी सांवरिया ग्रुप सोमरडी की ओर से घायल वन्यजीवों को लाने के लिए अमृतादेवी वन्यजीव सरक्षंण संस्थान को एक एम्बुलेंस भेंट की वही जयकिशन भादू ने एक लाख इक्यान हजार, जगदीश भादू, किशनलाल भादू, जगदीश बेनीवाल ने एक लाख हजार, प्रकाश कड़वासरा, रामसिंह बिश्नोई, प्रकाश काकड़, अब्बाराम भादू, जगदीश भादू मोरबी, बाबुलाल भादू गांधीधाम ने इक्यावन हजार की राशि देने की घोषणा की
एक टिप्पणी भेजें