राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर श्रीराम ढाका उपखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा मे कार्यरत शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई को राजस्थान सरकार ने उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य विद्यालयों मे भामाशाह के लिए राज्य स्तर पर शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करके उन्हें सम्मान स्वरूप 21000 रुपये नकद दिये विश्नोई ने इस राशि को गुरुवार रात अमर शहीद अमृतादेवी वन्यजीव संरक्षण संस्थान कातरला की ओर से आयोजित विशाल भजन संध्या के दौरान वन्यजीवों की रक्षा करने के लिए संस्थान में दान कर दिया। भजन संध्या मे पधारे राष्ट्रीय गायक कलाकार डॉ ओमप्रकाश मुंडेल ने विश्नोई का मान-सम्मान करते हुए सभा मे बताया कि अध्यापन के साथ साथ विद्यालयों मे भामाशाह बन गौमाता व वन्यजीवों की सहायता के लिए समर्पित रहना इनकी महानता का द्योतक है संस्थान के अध्यक्ष जगदीश भादू ने इस पुण्यार्थ कार्य के लिए शिक्षक जगदीश विश्नोई का आभार जताया विशाल भजन संध्या मे पधारे सभी दर्शकों ने विश्नोई के इस कार्य पर तालियों की गङगङाहट के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया
एक टिप्पणी भेजें