राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना उपखण्ड क्षेत्र के गडरा में अभिनव पहल करते हुए तिये की बैठक को सीमित कर शोक सभा मे चाय की जगह भी आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया पत्रकार श्रीराम ढाका के माताजी चुन्नीदेवी पत्नी भाखराराम ढाका के निधन पर बुधवार को परिवार के सदस्यों ने समाज की मर्यादा का पालन करते हुए अभिनव पहल करते हुए सामाजिक बुराईयों को मिटाने का प्रण लेते हुए तिये की बैठक में सिर्फ पारिवारिक सदस्य ही शामिल हुए तथा शोकसभा मे श्रद्वाजंलि देने आये सम्बन्धियों को सामाजिक मर्यादा का पालन करते हुए चाय, अमल डोडा नही पिलाकर उनकी जगह सभी को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया जिससे समाज मे बुराईया मिटाने का संदेश दिया गया
माताजी की शोकसभा में कोरोना गाइड लाइन का पूर्णतया पालन करते हुए मास्क, सेनेटाइज व दो गज की दूरी बनाते हुए रिश्तेदारों ने श्रद्वाजंलि अर्पित की तथा सामाजिक बुराईयों को रोकने के लिए अभिनव पहल करते हुए चाय, अमल, डोडा की जगह आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया
श्रीराम ढाका पत्रकार
एक टिप्पणी भेजें