शिकारी कुत्तों के खौफ के कारण दूसरे वन्यजीव खतरे में

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर :  राजस्व ग्राम हेमनगर में शुक्रवार सुबह शिकारी कुत्तों ने एक हिरण को पकड़ लिया । यह देख अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के पदाधिकारी सुभाष ढाका तुरंत कुत्तों के पीछे भाग पड़े तथा हिरण को कुत्तों के चंगुल से छुड़ा दिया , लेकिन गंभीर चोट होने के कारण हिरन की मौके पर ही मौत हो गई ।फिर हिरण का बिश्नोई समाज के नियमानुसार अंतिम संस्कार किया गया । उन्होंने बताया कि यहां कुत्तों की संख्या अधिकाधिक होने के कारण आए दिन ऐसी घटना होती रहती हैं । इस दौरान जीव रक्षा के पदाधिकारी सुभाष ढाका , वन्यजीव प्रेमी सोहन , मांगीलाल , श्रवण , महिपाल बेनीवाल आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

और नया पुराने