स्वर्ण पदक से सम्मानित हुई धोरीमन्ना की बेटी संगीता बिश्नोई

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर श्रीराम ढाका धोरीमन्ना उपखंड के गडरा निवासी सुखराम गोदारा सेवानिवृत्त यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बेटी संगीता बिश्नोई को शनिवार के दिन आयोजित जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह मे स्नातकोत्तर (प्राणी विज्ञान) मे सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मैडल दे कर सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति व राज्यपाल माननीय कलराज मिश्र ने कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए वर्चुअल की। समारोह मे दीक्षांत भाषण नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने दिया और कहा कि विभिन्न उपाधि धारक विद्यार्थी आज से नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं उसमें अवसरों के साथ साथ चुनौतियां भी है जिसे स्वीकार आगे बढें। राज्यपाल ने अपने उद्बोधन मे बताया कि दीक्षांत शिक्षा का अंत नहीं है बल्कि नए जीवन की शुरुआत है। जोधपुर के एमबीएम कॉलेज के सभागार मे भव्य मंच पर युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. प्रवीणचन्द्र त्रिवेदी व कुलसचिव चंचल वर्मा ने संगीता बिश्नोई को स्वर्ण पदक से सम्मान करते हुए कहा कि आज के युग मे बेटियां भी बेटों की तरह हर क्षेत्र मे नयी नयी उंचाईयों को प्राप्त कर रही है जो हर समाज के लिए गौरव की बात है दीक्षांत समारोह मे 77 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से नवाजा गया ।

Post a Comment

और नया पुराने