कुत्तों से छुड़ाकर दौ सो किलोमीटर दूर रेस्क्यू सेंटर कातरला पहुंचाया हरिण

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया हरिण शावक को 200 किलोमीटर दूर रेस्क्यू कर अमृता उद्यान कातरला पहुचाया पचपदरा तहसील के बांगुड़ी सरहद में हरिण को कुत्तों ने घेर लिया नजदीक खेत मे काम कर रहे नखताराम जांगिड़ ने दौड़कर कुत्तों से हरिणों को छुड़वाया तथा जोगाराम सुथार के माध्यम से वन्यजीव प्रेमी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई को फोन कर सूचना दी कि मेरे गांव मे सुबह कुत्तों ने दो हरिणों को बुरी तरह घायल कर दिया है हमारे यहां उपचार की कोई सुविधा नहीं हो पा रही है तब वन्यजीव प्रेमी ने निजी वाहन भेजकर गायक कलाकार शंकर बिश्नोई, विक्की राणा, उम्मेदाराम मेघवाल, अर्जुनकुमार भील के साथ दो सौ किलोमीटर दूर से हरिणों को लाये लेकिन एक हरिण ने रास्ते मे दम तोड़ दिया तथा दूसरे हरिण शावक को अमृतादेवी वन्यजीव संरक्षण संस्थान कातरला को सुपुर्द कर जीव को बचाने का महानतम कार्य किया

Post a Comment

और नया पुराने