राजस्थान विश्नोई समाचार दिनेश ढाका धोरिमन्ना कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सुदाबेरी में श्री अमृता देवी वन्यजीव संरक्षण संस्थान के तत्वाधान में ऐतिहासिक जागरण का आयोजन हुआ, एक शाम वन्य जीवों के नाम से आयोजित इस भजन संध्या ने मूक प्राणियों को समर्पित की गई जागरण के रूप में प्रथम बार हुए इस कार्यक्रम ने भक्ति कार्यक्रमों की श्रेणी में नया आयाम स्थापित किया। कस्बे के निकटवर्ती सुदाबेरी ग्राम में श्री अमृता देवी वन्यजीव संरक्षण संस्थान कातरला के नाम से करीबन एक वर्ष पूर्व इसी गाँव के एवम आसपास गाँव के कुछ युवाओं ने मिलकर वन्यजीवों के सरक्षण हेतु रेस्क्यू सेंटर स्थापित किया, 1 घायल हिरण के इलाज के साथ शुरू हुए इस रेस्क्यू सेंटर में आज जिलेभर के सुदूर क्षेत्रों से लाये गए अनेकों घायल एवम बीमार विलुप्त प्रायः प्रजाति के अनेकों हिरण, नीलगाय, खरगोश आदि के लिए वरदान के रूप में स्थापित हो चुका है। इस रेस्क्यू सेंटर की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कल एक विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमें ख्याति प्राप्त कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्नोई समाज के प्रख्यात आचार्य डॉक्टर गोबरधनदास जी आचार्य के प्रवचनों से हुई, आचार्य जी ने समाज मे फैल रही कुरीतियों पर प्रहार करते हुए युवाओं में बढ़ रही नशावृत्ति पर चिंता जाहिर करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहकर विश्नोई पंथ चलाने वाले गुरु महाराज जम्भेश्वर के बताया मार्ग पर चलने का उपदेश दिया, उन्होंने सर्वसमाज के श्रोताओं से जीवों की हत्या करने वाले शिकारियों का विरोध करने एवम जीवों को बचाने में सदा तैयार रहने की अपील की।
विश्नोई समाज के प्रसिद्ध गायक कलाकार संत राजूराम ने साखी के साथ भजन संध्या की शुरुआत की, गुरु आरती एवम भजनों ने उन्होंने भव्य जागरण की शुरुआत की तो लोकप्रिय कलाकार ओमप्रकाश मुंडेल ने अपने मधुर कंठ से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालओं को भाव-विभोर कर दिया। सभा स्थल पर भारी भीड़ को सम्भालने हेतु संस्था के अनेकों कार्यकर्ता स्वयंसेवक के रूप में मुस्तेद रहे। जागरण की भव्यता को बढाने हेतु पांडाल में अनेकों जगह भामाशाह की मदद से एल ई डी स्क्रीन की व्यवस्था रही। पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच से कोरोना गाइड लाइन के पालन का समय समय पर अनुरोध किया गया एवम पालन किया गया। कार्यक्रम में हजारों पुरुषों के साथ सैंकड़ो महिलाओं, बच्चों एवम क्षेत्र के नामी गिरामी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का भव्य लाइव प्रसारण देव डिजिटल यूट्यूब चैनल पर लाइव किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर उनके पुत्र विजय चौधरी, प्रदेश भाजपा नेता के के विश्नोई,.........जगदीश बेनीवाल,वीरेंद्र बोला, आसुराम गुरलिया,…............... संस्था के अध्यक्ष जगदीश भादू, सचिव हरिकिशन जाणी, संस्था के पदाधिकारी किशोर भादू, घेवरचंद पँवार, प्रवीण खिलेरी कातरला, गोगाराम खिलेरी,प्रवीण सांकड़, देव खिलेरी,जीवन पँवार सुदाबेरी आदि मौजूद रहे।
धरती पर असली स्वर्ग इन जीवों के इर्दगिर्द-मुंडेल
भक्ति संध्या में प्रस्तुति देने आए जन जन के प्रिय ख्यातिप्राप्त कलाकार डॉक्टर ओमजी मुंडेल ने रेस्क्यू सेंटर का अवलोकन किया, कार्यक्रम स्थल पर पहुँचते ही सर्वप्रथम उन्होंने रेसक्यू सेंटर देखने की इच्छा जाहिर की, संस्था के कार्यकर्ता नेनाराम बेनीवाल, मनोज तेतरवाल,अशोक गोदारा एवम अर्जुन पँवार ने मुंडेल एवम टीम को रेस्क्यू सेंटर का अवलोकन करवाया। रेस्क्यू सेंटर की सुव्यवस्था एवम श्रेष्ठ सेवा की तारीफ करते हुए मुंडेल ने जीवों संग क्रीड़ा में समय व्यतीत करते हुए कहा की धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वो इन अबोल जीवों के इर्दगिर्द है। इस दौरान मुंडेल ने हिरणों एवम नीलगाय के छोटे बच्चों संग सेल्फियां भी ली एवम वन्य जीवों हेतु हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया।
जागरण से इक्कठी हुई 21 लाख से अधिक की धनराशि
देर रात्रि तक चली भव्य भक्ति संध्या में डॉक्टर गोर्धनदास जी आचार्य एवम मुख्य कलाकार डॉक्टर ओमप्रकाश मुंडेल के आह्वान पर श्रद्धालुओं ने खुले हाथों से लाखों रुपये का दान भी किया। आयोजकर्ताओ से मिली जानकारी के अनुसार एक शाम जीवों के नाम के इस कार्यक्रम से विभिन्न स्रोतों से करीबन 21 लाख 81 हजार 994 घोषणा से सहयोग हेतु प्राप्त हुए, इसके अलावा रेस्क्यू सेंटर हेतु एक भामाशाह द्वारा घायल जीवों के प्रभावी एवम समय पर रेस्क्यू हेतु एम्बुलेंस की घोषणा भी की गई। भामाशाहों के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री केके विश्नोई, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयकिशन भादू, जगदीश बेनिवाल, प्रभुराम खिलेरी, गणपत बांगड़वा, प्रकाश कडवासरा,जगदीश भादू पशु आहार,किशनलाल भादू,अब्बाराम भादू, प्रकाश काकड़,प्रवीण गोदारा,रामसिंह खिलेरी,बाबूलाल भादू गांधीधाम,जगदीश भादू मोरबी,आसुराम गुरलिया,डॉक्टर रमेश भादू, हरिकिशन जाणी,रामगोपाल जांगू,ठाकराराम भादू अध्यापक,पूनमाराम बेनीवाल,वीरेंद्र बोला, विजय चौधरी, साँवताराम भादू,सोहन भादू,दयाराम गोदारा,गोगाराम खिलेरी आदि भामाशाहों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में समस्त भामाशाहों का सम्मान किया गया।
एक टिप्पणी भेजें