राजस्थान बिश्नोई समाचार चूरू हरियाणा फतेहाबाद के गांव खजूरीजाटी निवासी विनोद उर्फ मोजर सिंह व उसका चचेरा भाई मनमोहस सोमवार सुबह कार लेकर मुकाम धाम में माथा टेकने के लिए निकले थे। सुजानगढ़ के पास कार का अगला टायर फट गया। कार की स्पीड़ अधिक होने के कारण कार पेड़ से जा टकराई।
राजस्थान चूरू जिले के सुजानगढ़ में एक दर्दनाक हादसे में फतेहाबाद के दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई है। टायर फटने से कार पेड़ से जा टकराई। कार में सवार दोनों युवकों की मौत मौके पर हो गई। मृतक फतेहाबाद के गांव खजूरीजाटी के रहने वाले विनोद व मनमोहस हैं। दोनों मुकाम धाम में माथा टेकने के लिए जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, गांव खजूरीजाटी निवासी 29 वर्षीय विनोद उर्फ मोजर सिंह व उसका चचेरा भाई 32 वर्षीय मनमोहस सोमवार सुबह अपनी वरना कार लेकर निकले थे। स्वजनों को यह कहकर रवाना हुआ थे कि वो दोनों मुकाम धाम में माथा टेकने के लिए जा रहे हैं। राजस्थान के सुजानगढ़ के पास कार का अगला टायर फट गया। कार की स्पीड़ अधिक होने के कारण कार पेड़ से जा टकराई। कार में सवार विनोद व मनमोहस की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दोनों युवकों के पर्स की जांच कर पते की जानकारी हासिल कर स्वजनों को फोन किया। एक ही परिवार में दो लोगों की मौत होने के बाद गांव में मातम छा गया है। वहीं स्वजन दोनों भाइयों को शव लेने के लिए राजस्थान रवाना हो गए।
विनोद गांव बड़ोपल में डीजे की करता था दुकान
गांव खजूरीजाटी निवासी विनोद कुमार शादीशुदा था और एक बच्चे का पिता भी था। वह गांव बड़ोपल में डीजे की दुकान करता था। इसके अलावा मनमोहस की शादी नहीं हुई थी और गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करता था। बताया जा रहा है कि दाेनों चचेरे भाईयों ने एक दिन पहले ही मुकाम जाने का प्लान तैयार किया था। दोनों सुबह 6 बजे विनोद अपनी वरना कार से रवाना भी हो गए थे। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।
साभार: दैनिक जागरण
एक टिप्पणी भेजें