राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना निकटवर्ती कातरला में अमृतादेवी वन्यजीव रेस्कयू सेंटर में वन्यजीवों के सहायतार्थ एक शाम वन्यजीवों के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।
संस्थान सचिव हरिकृष्ण बिश्नोई ने बताया कि अमृता देवी वन्यजीव सरक्षण संस्थान की ओर से आचार्य संत डॉ गोवर्धनरामजी शास्त्री के पावन सानिध्य में वन्यजीव सहायतार्थ आयोजित विशाल भजनसंध्या में बिश्नोई समाज के जाने माने गायक कलाकार सन्त राजूराम महाराज जाजीवाल धोरा एवं गोभक्त ओमजी मुंडेल डीगरना नागौर अपनी मधुर वाणी से भजनों की प्रस्तुति देंगे भजन संध्या को लेकर संस्थान कार्यकर्ता एवं वन्यजीव प्रेमी व्यवस्था की तैयारियां एवं प्रसार प्रचार में जुटे हुए हैं।
एक टिप्पणी भेजें