Ram Mandir Donation: Ram Temple आपका नाम है या नही लीस्ट देखे Online

Ram Mandir donation, Ram Mandir, Ram Temple, Ayodhya:  उत्‍तर प्रदेश के अयोध्‍या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए चंदे (donations) में मिली की दानराशि डेढ़ हजार करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई है।

आपने दिया चंदा तो नाम सर्च करे

क्लिक करे नाम के लिऐ  

Live कुल राशि अभी तक 


अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Temple) के निर्माण और प्रबंधन की देखरेख के लिए गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के खाते में शुक्रवार शाम तक 1,511 करोड़ की राशि जमा की गई है. यह बात शुक्रवार की शाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्‍ट के कोषाध्‍यक्ष स्‍वामी गोविंद देव गिरी ने एक बयान में कही है. Also Read - Ram Mandir Donation: Ram Temple निर्माण के लिए अब तक 1500 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का दान मिला

राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्‍ट के कोषाध्‍यक्ष स्‍वामी गिरी ने कहा, '' उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन की देखरेख के लिए गठित ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के खाते में 1,511 करोड़ की राशि जमा की गई है. Also Read - अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 27 दिनों मे इकट्ठा हुए 1000 करोड़ रुपये, डेढ़ लाख टोलियां जुटा रहीं चंदा

Post a Comment

और नया पुराने