श्वानो के हमलें में मादा चिंकारे कि मौत, नवजात चिंकारे को बचाया

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र में आवारा श्वानो के आतंक चलते रोजाना वन्य जीवों को शिकार बना रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार नेडीनाडी गांव की सरहद में मादा चिंकारा अपने नवजात चिंकारे के साथ सुनसान खेत में विचरण कर रही थी इतने में आवारा श्वानो के झुंड ने घेरकर हमला कर दिया चिंकारे की चीख-पुकार सुनकर वन्य जीव प्रेमियों ने पीछा कर छुड़ाया लेकिन घायल मादा चिंकारे कि मौके पर मौत हो गई व नवजात चिंकारे को वन्य जीव प्रेमियों ने सकुशल बचा लिया।घटना की सूचना मिलने पर ट्री हैंगर संस्था तहसील अध्यक्ष प्रवीण गोदारा, मीडिया प्रभारी भंवरलाल भादू, उपाध्यक्ष प्रवीण पीटीआई निजी वाहन लेकर मौके पर पहुंचे वन्य जीव प्रेमियों की मौजूदगी में मादा चिंकारे का धार्मिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया ओर नवजात चिंकारे को कातरला रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया जहां देखभाल की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने