धोरीमन्ना टैगलाइन नेटवर्क एवं आलम प्रेस क्लब द्वारा नशे की रोकथाम में पत्रकारों का योगदान विषय पर मीडिया मंथन

नशा मुक्ति में पत्रकार की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका   

धोरीमन्ना टैगलाइन नेटवर्क एवं आलम प्रेस क्लब द्वारा नशे की रोकथाम में पत्रकारों का योगदान विषय पर मीडिया मंथन

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना ड्रग्स बीमारियों के ईलाज के लिए है, जिससे लोग ठीक हो सकें लेकिन आजकल युवा नशे के रुप में इसका इस्तेमाल करने लग गए हैं। आप पत्रकार हैं, इसलिए इस विषय पर जागरुक करने की आपकी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। धोरीमन्ना टैगलाइन नेटवर्क एवं आलम प्रेस क्लब द्वारा ‘नशे की रोकथाम में पत्रकारों का योगदान’ विषय पर आयोजित मीडिया मंथन में बोलते हुए मुख्य अतिथि हैड कांस्टेबल महेश भादू ने कहा कि ड्रग्स के नशे से परिवार, समाज एवं राष्ट्र की अपूर्णनीय क्षति होती है। ड्रग्स एडिक्ट का ईलाज संभव है और सामाजिक पुनर्वास केंद्र से परामर्श लेकर इस लत से छुटकारा पाया जा सकता है कार्यक्रम में समाजसेवी बबलू तेतरवाल ने लोग क्या कहेंगे इस सोच को छोड़ने की बात करते हुए कहा कि न खुद इसकी आदत लगाएं और ना ही दूसरों को लगने दें आप जागरुक रहें और जो मित्र, परिचित या अपरिचित इस ड्रग्स के नशे में फंस गये हैं, उन्हें इससे बाहर निकालने में मदद करें। इस दौरान राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक जगदीश प्रसाद बिश्नोई ने पत्रकार की भूमिका पर बोलते हुए कहा कि नशा मुक्ति जैसे कार्य में एक पत्रकार का बहुत बड़ा रोल होता है। पत्रकार और पुलिस के काम को चुनौतीपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि यह 24 घंटे का काम है।
धोरीमन्ना टैगलाइन नेटवर्क सयोजक प्रकाशचंद बिश्नोई ने कहा कि नशे की लत बहुत खराब होती है एवं युवाओं को इससे हमेशा बचना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि वे नशे की किसी भी लत में न लगें कार्यक्रम के दौरान राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक जगदीश प्रसाद बिश्नोई का आलम प्रेस क्लब की ओर से अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में युवा उद्यमी दयाराम गोदारा द्वारा सहभगिता प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए कार्यक्रम में श्रीराम ढाका, गणपत जांगू, अर्जुन दर्जी, भुवनेश राव, प्रकाशचंद खीचड़, जगदीश प्रसाद बिश्नोई, दिनेश ढाका, भीखाराम प्रजापत, मोहनलाल तेतरवाल, सुरेश ढाका, बलवंत जाणी, मूलाराम ढाका, ईश्वर शर्मा, राउराम जाट, महेंद्र खत्री सहित पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

Post a Comment

और नया पुराने