राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर सेङवा- निकटवर्ती विष्णु धाम सोनङी में दिवंगत ब्रह्मलीन स्वामी हरिदास जी महाराज की श्रदाँजलि सभा के मौके पर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी पूज्य नंदलाल जी , राजेश जी भाई साहब व महंत प्रताप पुरी जी महाराज समपर्ण निधि हेतु सोनङी समापन समारोह में पधारें थे उन्होंने आचार्य जी से इस हेतु चर्चा की तो आचार्य जी ने एक लाख पच्चीस हजार रुपये श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु अपनी ओर से देने की
घोषणा करते हुए राशि समर्पित की!
आपको ज्ञात है कि पिछले दिनों कोरोना काल में भी आचार्य जी ने पांच लाख रूपये प्रधान मंत्री राहत कोष हेतु जिला कलेक्टर बाङमेर को भेंट किए थे आचार्य जी का कहना है कि व्यक्ति को जीते जी दान से पिछे नहीं रहना चाहिए पता नही कब स्वास छूट जाए अतः प्रतिपल पुण्य कार्य में लगे रहे!
एक टिप्पणी भेजें