राजस्थान बिश्नोई समाचार अशोक बिश्नोई जोधपुर - स्व.सरस्वती बिश्नोई की प्रथम पुण्य तिथि पर सोमवार को जोधपुर के एम्स अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें स्व.सरस्वती बिश्नोई के पीहर व ससुराल पक्ष ने भाग लिया। बिश्नोई की पहली पुण्यतिथि पर जोधपुर के एम्स में स्व.बिश्नोई के परिवार व लाल बून्द सेवा समिति ने रक्तदान शिविर के कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन लाल बून्द सेवा समिति की ओर से डॉक्टर राजेश बिश्नोई और स्व.सरस्वती के भाई डी.के मांझू जालबेरी ने किया । इस रक्तदान शिविर में 58 यूनिट अलग अलग ग्रुप का ब्लड एम्स अस्पताल को निःशुल्क दान किया ।
इस दौरान स्व.सरस्वती के परिवार सहित तमाम रक्तदाताओं ने एम्स में लगी उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर डी.के मांझू ने कहा की मेरी बहन इस दुनिया मे नही है लेकिन हम सबके बीच जिंदा हैं। रक्तदाता रामस्वरुप सियाक ने अवसर कभी-कभी दरवाजे पर
दस्तक देती हैं, इसलिए इसे कभी हाथ से न जाने दे और जब भी मौका मिले रक्त दान जरुर करें । इस अवसर पर महिपाल सियाक दिनेश गोदारा डीके मांझू रामपाल कड़वासरा प्रवीण गोदारा सत्यपाल जाणी हवेली अशोक खिलेरी सूर्या जाणी अशोक गुरु उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें