बुधराम बिश्नोई बने धोरीमना तहसील के अध्यक्ष
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना 1जनवरी । श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान की एक बैठक निकटवर्ती ग्राम कातरला के अमृता देवी वन्य जीव संरक्षण संस्थान द्वारा संचालित रेस्कयू सेंटर के प्रांगण में रखी गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने की ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बाड़मेर जिले में वन्यजीवों के शिकार की घटनाएं आए दिन होती रहती है। संस्था को आंदोलन करने पड़ते हैं इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए जिले का दौरा तय किया गया । वन्यजीव प्रेमियों को इसके लिए संगठित होने और जागृत होने की महती आवश्यकता है। उन्होने जिले में संगठन के विस्तार वन्यजीव जीव संरक्षण पौधारोपण नशा मुक्ति के लिए प्रयास और संस्कार निर्माण के कार्य करने की प्रेरणा दी ।
संस्था के प्रदेश महामंत्री एवं अर्थ हीरो अवॉर्डी पीराराम धायल ने शिकार की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि वन्यजीवों की सुरक्षा करना प्रत्येक बिश्नोई का धर्म है । इसलिए संगठित रहकर शिकारियों का जबरदस्त विरोध करें ताकि उनमें भय पैदा हो और शिकार की घटनाओं में कमी आए, वन्यजीवों की सुरक्षा हो सके और हम हमारे धर्म पर चलकर प्रकृति की सेवा कर सके ।
जिलाध्यक्ष जयकिशन भादू ने विश्वास दिलाया कि बाड़मेर जिले में संस्था के संगठन का जबरदस्त विस्तार किया जाएगा सभी तहसील स्तर पर कार्यकारिणी का गठन कर अधिक से अधिक वन्यजीव प्रेमियों को जोड़ा जाएगा और प्रकृति की सेवा में निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे ।
संस्था के प्रदेश मीडिया मंत्री भंवरलाल भादू ने कहा कि गत दिनों बाड़मेर के थूंबली गांव में शिकार का प्रकरण हुआ था उसमें अभी तक सारे मुलजिम गिरफ्तार नहीं हुए हैं। वन विभाग ने न्याय संगत कार्यवाही नहीं की और आवश्यकता पड़ी तो संस्था को और आंदोलन करना पड़ सकता है लेकिन दोषियों को सलाखों के पीछे भिजवा कर ही दम लेंगें ।
स्थानीय टीम अमृता देवी वन्य जीव संरक्षण संस्थान कातरला के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद भादू ने कहा कि वन्यजीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10 माह पहले उनकी टीम ने वन्यजीव रेस्कयू सेंटर की स्थापना की थी जो बहुत ही अच्छी तरह से सेवा दे रहे हैं । आज तक 140 वन्यजीवों को रेस्क्यू किया गया है जिनमें से 45 हिरण व पांच नीलगाय वर्तमान में रेस्क्यू सेंटर में भर्ती है ।रेस्क्यू सेंटर की स्थापना करने के लिए एक बीघा भूमि दान करने वाले सगरामाराम खिलेरी तथा सबसे पहले डेढ लाख रुपये दान कर टीन शेड बनाने वाले श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था बाड़मेर के जिला अध्यक्ष जयकिशन भादू का सभी ने आभार ज्ञापित किया । बैठक के शुरू में प्रदेशाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई तथा प्रदेश महामंत्री पीराराम धायल को साफा पहनाकर भावपूर्ण स्वागत किया गया ।
वन्यजीव की समर्पित भाव से सेवा करने और निरंतर सक्रिय रहने के साथ ही शिकारियों का जबरदस्त विरोध करने संस्था में धरना प्रदर्शन के समय सहयोग करने वाले कार्यकर्ता बुधराम बिश्नोई को धोरीमना तहसील का अध्यक्ष बनाया गया बैठक में विचार-विमर्श के दौरान सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया।
इस अवसर पर नेनाराम ,प्रवीण गोदारा ,रामजीवन बेनीवाल, भाखरा राम खिलेरी , मांगीलाल खिलेरी ,नागजीराम ,घेवरराम पंवार सहित बडी संख्या में वन्यजीव प्रेमियों ने भाग लिया ।
एक टिप्पणी भेजें