Panchayat Election Result LIVE: आने लगे रुझान, जानें कहां-किसे बढ़त ?

8 दिसम्बर 2020, 11:34 बजे टोंक पंचायतराज चुनाव परिणाम देवली पंचायत समिति में भाजपा जीती वार्ड 5 से पिंटू जेन 127 वोटो से जीते ---- बांसवाड़ा बांसवाड़ा पंचायत समिति की दो सीट का परिणाम घोषित वार्ड 3 से बीजेपी की हुई जीत वार्ड 5 से कांग्रेस के प्रत्याशी की हुई जीत ---- टोंक पंचायत राज चुनाव परिणाम पीपलू पंचायत समिति के परिणाम घोषित 8 वार्डों के परिणाम नतीजे घोषित 4 वार्ड में वार्ड 1,3,4,7 से भाजपा जीती और 4 वार्डो में वार्ड 2,5,6,8 से कांग्रेस जीती ---- हनुमानगढ़ टिब्बी पंचायत समिति में रुझान कांग्रेस 11 और भाजपा 3 सीटों पर आगे 2 पर निर्दलीय और 1 सीट पर बसपा आगे प्रारंभिक रुझानों में कांग्रेस को बढ़त ---- नीमकाथाना सीकर - पाटन पंचायत समिति का परिणाम वार्ड नं 1 से बीजेपी, वार्ड 2 से कांग्रेस, वार्ड 3 से निर्दलीय, वार्ड चार से बीजेपी, वार्ड 5 से कांग्रेस, वार्ड 6 से कांग्रेस, वार्ड 7 से कांग्रेस, वार्ड 8 से कांग्रेस, वार्ड 9 से बीजेपी, वार्ड 10 से बीजेपी, वार्ड 11 से बीजेपी, वार्ड 12 से निर्दलीय. ---- अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति मतगणना वार्ड 1 से नुसरा नूर कांग्रेस उम्मीदवार जीते वार्ड 12 से कांग्रेस की सरोज जीती वार्ड 13 से बीजेपी की मंजू जीती वार्ड 14 से बीजेपी की अरुणा टांक जीती वार्ड 18 से बीजेपी की सुरजा देवी जीती वार्ड 23 से कांग्रेस के रफीक जीते वार्ड 28 से कांग्रेस की काली देवी जीती ---- बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति चुनाव में 21 वार्डों में 1 निर्दलीय, 5 भाजपा, 14 कांग्रेस के प्रत्याशी विजय. ---- पंचायतीराज चुनाव: अब तक जारी परिणामों में कांग्रेस को बढ़त पंचायत समिति बीजेपी 22 कांग्रेस 43 निर्दलीय 6 जिला परिषद बीजेपी 3 कांग्रेस 10 ---- बीकानेर पंचायत चुनाव पूगल पंचायत समिति का रुझान विधायक गोविन्द मेघवाल के बेटे वार्ड 15 से गौरव चौहान 408 वोटों से आगे वार्ड 12 से कांग्रेस प्रत्याशी लिछमा देवी ने जीत हासिल की. ---- जयपुर पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों की मतगणना अब तक जारी हुए परिणामों में कांग्रेस ने बढा रखी बढत अभी तक 111 पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम घोषित 33 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस 71 सीटों पर जीत दर्ज 7 सीटों पर निर्दलीयों ने मारी बाजी जिला परिषद के 13 सीटों पर परिणाम हुआ जारी 3 सीटों पर भाजपा और 10 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा ---- हनुमानगढ़ पंचायत समिति भादरा के रुझान रुझानों में सबसे बड़ी पार्टी बनी माकपा माकपा 13 और भाजपा 8 सीटों पर आगे 4 पर निर्दलीय और 2 सीटों पर कांग्रेस आगे ---- टोंक पंचायत समिति चुनाव परिणाम टोंक पंचायत समिति के 7 वार्डों के नतीजे घोषित वार्ड 1,2,6 से भाजपा जीती वार्ड 3,4,5 से कांग्रेस जीती वार्ड 7 से निर्दलीय जीते शेष वार्डों की मतगणना जारी ---- शिव पंचायत समिति के 17 वार्डों में से 10 के परिणाम 6 कांग्रेस 2 भाजपा 2 निर्दलीय ---- हनुमानगढ़ पंचायत समिति रावतसर के रुझान भाजपा 10, कांग्रेस 3 और 1 सीट पर निर्दलीय आगे प्रारंभिक रुझानों में भाजपा आगे ---- पिलानी के 10 वार्डों का परिणाम घोषित चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल चुनाव हारे वार्ड नंबर छह से थे भाजा प्रत्याशी निर्दलीय शीशराम ने कैलाश मेघवाल को हराया कैलाश मेघवाल की खुद की लगातार दूसरी हार राजनैतिक तौर पर कैलाश ने लगाई हार की हैट्रिक पिछले दिनों उनकी अगुवाई में लड़ा पिलानी पालिका चुनाव भी हारे थे पिलानी के 10 वार्डों का ये है परिणाम वार्ड नं 1 : सुशीला, निर्दलीय वार्ड नं 3 : नरेशकुमार, निर्दलीय वार्ड नं 4 : रचना, बीजेपी वार्ड नं 5 : विमलादेवी, निर्दलीय वार्ड नं 6 : शीशराम, निर्दलीय वार्ड नं 7 — मिश्रीदेवी, निर्दलीय वार्ड नं 8 : सजना, कांग्रेस वार्ड नं. 9 : धनपति, कांग्रेस वार्ड नं. 10 : बिरमा, बीजेपी वार्ड नं 11 : अंजू, निर्दलीय ---- पाली जैतारण पंचायत समिति में भाजपा का खाता खुला वार्ड नम्बर एक से भाजपा की सुमित्रा देवी 471 वोट से विजयी ---- हनुमानगढ़ पंचायत समिति हनुमानगढ़ के प्रारंभिक रुझान कांग्रेस 13, भाजपा 6 और 4 पर निर्दलीय आगे पंचायत समिति में कुल हैं 23 ब्लॉक रुझानों में भाजपा से कांग्रेस आगे ---- बाड़मेर गिड़ा पंचायत समिति के नतीजे आए सामने 12 वार्डों में कांग्रेस 4 वार्डों में भाजपा 3 वार्डों में RLP ---- अजमेर पंचायत राज चुनाव 2020 भिनाय पंचायत समिति मतगणना भिनाय में भाजपा को मिला बहुमत 19 वार्ड में 11 प्रत्याशी भाजपा के जीते 6 प्रत्याशी कांग्रेस और एक निर्दलीय को मिली जीत ---- 8 दिसम्बर 2020, 10:48 बजे सूरजगढ़ के 10 वार्डों के परिणाम घोषित पांच में भाजपा और पांच में कांग्रेस जीती वार्ड नं. 1 से प्रदीप कांग्रेस वार्ड नं. 2 : शेरसिंह कांग्रेस वार्ड नं. 3 : धर्मा, भाजपा वार्ड नं. 4 : भतेरी, कांग्रेस वार्ड नं. 5 : संतोष, भाजपा वार्ड नं. 6 : शांतिदेवी, कांग्रेस वार्ड नं. 7 : राजबाला, कांग्रेस वार्ड नं. 8 : कविता, भाजपा वार्ड नं. 9 : बलवान,भाजपा वार्ड नं. 10 : सोमवीर भाजपा ---- बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति के वार्ड संख्या 3 से पवन कंवर, कांग्रेस से 1040 वोटों से विजय ---- बीकानेर, लूणकरनसर का तीसरा नतीजा आया सामने भाजपा के जितेंद्र की जीत वार्ड पांच से दर्ज की जीत निवर्तमान प्रधान गोविंद हारे जितेंद्र ने प्रधान गोविंद को हराया ---- अजमेर पंचायत चुनाव नतीजे अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति वार्ड 1 से कांग्रेस जीती, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर की बहू ने जीता चुनाव --- खंडेला (सीकर) विधायक महादेव सिंह खंडेला की पुत्रवधू मीनाक्षी सिंह विजयी रिकॉर्ड मतों से जीत की हासिल मीनाक्षी सिंह प्रधान पद की हैं दावेदार --- चिड़ावा के 13 वार्डों के परिणाम घोषित भाजपा को एक भी सीट नहीं लगी हाथ सात सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते जबकि छह सीटों पर निर्दलीयों ने बाजी मारी वार्ड नं. 1 — इंदिरादेवी, कांग्रेस वार्ड नं. 2 — अनिलकुमार निर्दलीय वार्ड नं. 3 — रोहिताश्व, कांग्रेस वार्ड नं. 4 — उम्मेद, निर्दलीय वार्ड नं. 5 — सुधा, निर्दलीय वार्ड नं. 6 — प्रकाशवती, निर्दलीय वार्ड नं. 7 —विपिन, कांग्रेस वार्ड नं. 8 — रामावतार, कांग्रेस वार्ड नं. 9 — ख्यालीराम, कांग्रेस वार्ड नं. 10 — बनारसी, कांग्रेस वार्ड नं. 11 — बससेरी, निर्दलीय वार्ड नं. 12 — मधु निर्दलीय निर्विरोध वार्ड नं. 13 — भरतसिंह, कांग्रेस 8 दिसम्बर 2020, 10:34 बजे जैतारण पंचायत समिति वार्ड 1 में बीजेपी की सुमित्रा देवी आगे वार्ड 2 में भजपा के जीवतराम आगे वार्ड 3 में बीजेपी की सरोज आगे वार्ड 4 में बीजेपी की आगे वार्ड 5 में कांग्रेस की पांचू लाल आगे वार्ड 6 में कॉंग्रेस के बाबूलाल आग वार्ड 7 में बीजेपी की मंजू आगे वार्ड 8 में बीजेपी की रेणु कंवर आगे वार्ड 9 में सोनू खण्डपा बीजेपी की आगे वार्ड 10 में बीजेपी की सोहनी देवी आगे ---- टोंक पंचायती राज चुनाव मतगणना, दाव पर विधायक सचिन पायलट की साख, कोंग्रेस के निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष की पुत्रवधू 78 मतों से पीछे, ज़िला परिषद के वार्ड 23 से कोंग्रेस प्रत्याशी है प्रियंका चौधरी, बीजेपी की ममता चौधरी है आगे, कोंग्रेस की प्रत्याशी के लिए तीन ,तीन विधायक से प्रचार में आगे --- चौमूं नगर पालिका चुनाव 2020 प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत नगर पालिका चुनाव में करोड़पति भी आजमा रहे हैं भाग्य घोषित संपत्ति के मुताबिक 6 करोड़पति चुनावी मैदान में तो वही 88 लखपति भी चुनावी मैदान में ठोक रहे हैं ताल उधर वार्ड नंबर 23 पर है शहर के लोगों की नजर वार्ड नंबर 23 में पूर्व विधायक के पुत्र है कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व विधायक की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर --- पाली पंचायत समिति चुनाव परिणाम वार्ड 1 में बीजेपी की मोहानी देवी आगे वार्ड 2 में बीजेपी की संगीता आगे वार्ड 3 में बीजेपी की सायरी देवी आगे वार्ड 4 में कांग्रेस की पुष्पा चौधरी आगे वार्ड 5 में बीजेपी की डिंपल आगे वार्ड 6 में बीजेपी कीपिस्ता कंवर आगे वार्ड 7 में बीजेपी की प्रीति आगे वार्ड 8 में बीजेपी की भारती कुमावत आगे 8 दिसम्बर 2020, 10:13 बजे अजमेर पंचायत राज चुनाव 2020 जिला परिषद सदस्य में भाजपा को बढ़त मिल रही. 17 वार्डों की गिनती शुरू हुई. 12 वार्डों में बीजेपी उम्मीदवार आगे है. लक्ष्मणगढ़ सीकर, पंचायत समिति मतगणना में पहला परिणाम आया. वार्ड संख्या 6 से प्रत्याशी की जीत हुई. मनीला चौधरी करीब 184 मतदान से विजय हुई. खाटूश्यामजी (सीकर) - पंचायत राज चुनाव 2020 दांतारामगढ़ पंचायत समिति चुनाव का आया पहला परिणाम. वार्ड 2 से कांग्रेस ने जीत के साथ खोला खाता. कांग्रेस की विमला देवी वार्ड 2 से हुई विजय भाजपा की मनोज को 683 से दी शिकिस्त, 8 दिसम्बर 2020, 10:08 बजे झालावाड़ पंचायत राज चुनावों की मतगणना जारी है. झालावाड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना हो रही है. जिला परिषद के 26 और पंचायत समिति के 168 वार्डों की मतगणना हो रही है. जिला परिषद के वार्ड 17 से बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है. ----- भीलवाड़ा पंचायत राज चुनाव की मतगणना बिजौलिया पंचायत की मतगणना निर्वाचन क्षेत्र 01 मे बीजेपी को 297, कांग्रेस 155 को और 10 नोटा पर मत निर्वाचन क्षेत्र 2 में बीजेपी 63, कांग्रेस 224 और 7 नोटा निर्वाचन क्षेत्र 3 से बीजेपी 288, कांग्रेस 227 और नोटा 16 निर्वाचन क्षेत्र 4 बीजेपी 149, कांग्रेस 420 नोटा 5, निर्वाचन क्षेत्र 5 बीजेपी 194, कांग्रेस 215 नोटा 6 निर्वाचन क्षेत्र 6 बीजेपी 224, कांग्रेस 231, नोटा 9 निर्वाचन क्षेत्र 7 बीजेपी 102, कांग्रेस 339, नोटा 63 निर्वाचन क्षेत्र 8 बीजेपी 182, कांग्रेस 398, नोटा 16 --- हनुमानगढ़ पंचायतराज चुनाव की मतगणना शुरू जंक्शन के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में है मतगणना अभी गिने जा रहे हैं पोस्टल बैलेट पेपर 10 बजे तक ईवीएम मशीनों से शुरू हो सकती है मतगणना 8 दिसम्बर 2020, 09:54 बजे झुंझुनूं में भी आज पंचायतराज चुनावों को लेकर सेठ मोतीलाल कॉलेज में मतगणना शुरू हुई. मतगणना शुरू होने से पहले और उसके बाद जिला कलेक्टर यूडी खान और एसपी जेसी शर्मा ने सभी मतगणना कक्षों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को देखा. आपको बता दें कि पहले चरण में सुबह नौ बजे से झुंझुनूं जिले की 11 पंचायत समितियों के 227 सदस्यों के लिए मतगणना शुरू हुई है. कुल 229 पंचायत समिति सदस्यों का निर्वाचन होना है. इनमें से मंडावा और चिड़ावा पंचायत समिति से एक—एक सदस्य का पूर्व में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. इस मतगणना के बाद दोपहर तीन बजे से जिला परिषद सदस्यों के लिए मतगणना शुरू की जाएगी. वहीं इससे पहले मतगणना स्थल पर काउंटिंग एजेंटों को पूरी जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद प्रवेश दिया गया. मास्क सहित कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं. 8 दिसम्बर 2020, 09:24 बजे नागौर में पंचायत चुनावों की बलदेव राम मिर्धा कॉलेज और माड़ी बाई कॉलेज में मतगणना शुरू हो गई है. नतीजे 10 बजे से आने शुरू होंगे. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए मतगणना दो केंद्रों पर हो रही है. टोंक में पंचायतीराज चुनाव 2020 की मतगणना शुरू हो गई है. 7 पंचायत समितियों के 368 और जिला परिषद के 59 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. जिला परिषद के 25 एवं पंचायत समितियों के 135 वार्डों के लिए चार चरणों में चुनाव हुए थे. जिला परिषद के 25 सदस्यों की 50 टेबल पर मतगणना हो रही है. पंचायत समिति सदस्य की एक टेबल पर 2 या 3 निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी. पंचायत समिति मालपुरा के लिए टेबलों की संख्या 8, टोडारायसिंह के लिए 5 टेबलों पर मतगणना होगी. टोंक के लिए 7, निवाई के लिए 7 टेबलों पर मतगणना होगी. पीपलू और देवली की 7- 7 टेबलों पर मतगणना होगी. उनियारा के लिए 6 टेबलों पर मतगणना होगी. 8 दिसम्बर 2020, 09:19 बजे बाड़मेर में 1181 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. मतगणना स्थल को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से घेरा गया है. जिला परिषद की 37 और पंचायत समिति की 389 सीटों के लिए मतगणना हो रही है. बाड़मेर में 10.84 लाख मतदाता के मत का फैसला आज होगा. 4922 EVM में 1181 प्रत्याशियों का भाग्य बंद है

Post a Comment

और नया पुराने