सीसीएफ मौके पर फिर भी नहीं हुआ समाधान ,करना पड़ेगा उग्र आंदोलन
मृत हिरण का दोबारा पोस्टमार्टम
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर शिव 10 दिसंबर । श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान के नेतृत्व में मूक प्राणियों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर दिया गया अनिश्चितकालीन धरना आज पांचवें दिन भी जारी रहा ।
मौके पर वन विभाग के सी सी एफ पहुंचे । धरनार्थियों से वार्तालाप की मगर समाधान नहीं निकाल पाए । वार्ता के बाद मृत हिरण का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों की टीम द्वारा दुबारा करवाया गया ।
ज्ञातव्य है कि 7 दिन पहले ग्राम भाडखा-निम्बला,थूंबली की सीमा में चिंकारा हिरण का शिकार किया गया था । वन्यजीव प्रेमियों ने मौके पर एक शिकारी को मृत हिरण सहित पकड़ लिया था शिकार में प्रयुक्त किया गया कुछ सामान भी पकड़कर वन विभाग को सौंपा था । 2 दिनों तक वन विभाग ने उसके साथी मुलाजिमों को गिरफ्तार नहीं किया था इसलिए उक्त संस्था द्वारा मजबूरन अनिश्चितकालीन धरना शुरू करना पड़ा था । जो इतनी ठंडक के बावजूद भी गत 5 दिन और रात लगातार धरना दिया जा रहा है ।
मौके पर बाड़मेर जिले के साथ ही जालौर जैसलमेर चूरू और जोधपुर के लोग भी धरने पर बैठे हैं । 5 दिन के बाद वन विभाग के मुख्य वनसंरक्षक आज मौके पर पहुंचे । वार्तालाप की मौके ।घटना स्थल पर 7 दिनों से पड़े मृत हिरण का तीन डाक्टरों की टीम द्वारा दोबारा पोस्टमार्टम करवाया गया , मगर दोषी रेंजर को निलंबित करने की बात सीसीएफ ने नहीं मानी जिसके कारण धरना जारी रखा गया है । वन विभाग की नींद अभी भी नहीं खुली है इसलिए मजबूरन वन्यजीव प्रेमियों को अब उग्र आंदोलन करना पड़ेगा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने बताया कि आज भी मुख्यमंत्री के नाम पांचवा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें रेंजर को निलंबित करने शेष मुलजिम को गिरफ्तार करने क्षेत्र में जहां खनन कार्य करने वाली कंपनियों में काम करने वाले लोगों, आसपास के ढाबों तथा होटलों में हिरण का मांस बेचा जाता है इस बात की जानकारी मिलने पर लोगों में और अधिक आक्रोश पैदा हो गया और इन सब में सघन तलाशी करने की मांग शामिल कर ली गई है शिकार पर अंकुश लगाने के लिएक्षेत्र में गश्त लगाने, वन विभाग के अधिकारियों के दूरभाष नंबर सार्वजनिक करने , गवाहों को धमकाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का मांग पत्र उपखंड अधिकारी को सौंपा गया धरने पर बैठने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है समाज के अन्य संगठनों और वन्यजीव प्रेमियों ने भी अपनी अपनी संस्थाओं के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजे हैं । कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर संस्था के धरने का समर्थन किया है वे सब धन्यवाद के पात्र हैं ।प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से धरना जारी रखें और उनकी मांगे पूरी होने तक संघर्ष करते रहे । अधिकारियों से आग्रह है कि वे शीघ्र कार्यवाही कर धरना समाप्त करवाएं अन्यथा संस्था को मजबूरन संपूर्ण राजस्थान में प्रकृति बचाओ वन्यजीव बचाओ आंदोलन के तहत उग्र धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा जिस से होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी संस्था के प्रदेश महामंत्री पीराराम धायल प्रदेश मीडिया मंत्री भंवरलाल भादू जैसलमेर के जिला अध्यक्ष सदराम खिलेरी जालौर के जिला मंत्री मोहनराम कड़वासरा चूरू के जिला अध्यक्ष आचार्य रघुवर दयाल जी महाराज घटना के चश्मदीद गवाह हनुमंता राम रावता राम थोरी बाड़मेर जिले के संस्था के सभी क्षेत्रों से कातरला धोरीमना गुडामालानी चौहटन बाड़मेर शिव क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की टीमें मौके पर मौजूद रही और धरना स्थल पर संघर्ष में डटे रहने का ऐलान किया है ।
एक टिप्पणी भेजें