बधाई देने उमड़ा हजारो की तादाद में जन सैलाब
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान इंदुबाला विश्नोई के निवास अणदाणियों की ढाणी माणकी में मंगलवार को रखी गई धन्यवाद सभा में हजारों की तादाद में जन सैलाब उमड़ा। इस दौरान मार्केटिंग सोसायटी धोरीमन्ना के चेयरमैन एवं प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी गोरधनराम कड़वासरा ने धोरीमन्ना क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा की यह जीत आप लोगों की है।
उन्होंने कहा जन भावना के अनुरूप विकास कार्यों की प्राथमिकता रहेगी। नवनिर्वाचित प्रधान इंदूबाला विश्नोई ने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना का फायदा आमजन को मिलेगा।
इस अवसर पर लोहावट विधायक किशनलाल गोदारा ने समर्थकों के उमड़े जन सैलाब को देखकर अभिभूत होते हुए कहा कि जनता का ये प्यार व स्नेह आगे भी ऐसा ही बनता रहे धन्यवाद सभा मे सन्त अमरदासजी महाराज, महंत छगनप्रकाश समराथल धोरा, महंत भगवानदास जाम्भा, महंत प्रेमदास जाम्भा, महंत सन्तोषपुरी होथीगांव, शंकरपुरी महाराज रडू मठ संतो सहित पूर्व विधायक हीरालाल बिश्नोई, पूर्व प्रधान मगाराम भाम्भू, पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी, कैलाश बेनीवाल, सरनाऊ प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश ढाका, पुर सरपंच भीखाराम सारण, बिश्नोई महासभा जालौर अध्यक्ष सुरजनराम साहू, सेड़वा पूर्व उपप्रधान रुगनाथराम खिलेरी, दुदाराम हुड्डा उपखण्ड अधिकारी चितलवाना, भाखराराम सीयाक आरएएस, मांगीलाल जाट एसी जोधपुर डिस्कॉम, नरेंद्र सोउ विकास अधिकारी, धोरीमन्ना सरपंच मनोहर बिश्नोई, चुनाराम मांजू सेवानिवृत्त उपखण्ड अधिकारी सहित साचोरी मालानी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गणमान्य लोगो ने धन्यवाद सभा मे शिरकत कर नवनिर्वाचित प्रधान को बधाई दी
एक टिप्पणी भेजें