किसान की बेटी ममता बिश्नोई ने किया स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा में टॉप

राजस्थान बिश्नोई समाचार गंगानगर कु. ममता बिश्नोई सुपुत्री श्री वीर विक्रम जीत सांवक ने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्कूल व्याख्याता (ग्रह विज्ञान) भर्ती परीक्षा में प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर माता- पिता एवं समस्त बिश्नोई समाज को गौरवान्वित किया है।
एक छोटे से चक -57 एल. एन. पी. की रहने वाली ममता किसान परिवार से ताल्लुक रखती है । अपनी शुरुआती शिक्षा गांव में स्थित एकमात्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय से ग्रहण की इसके बाद सेकेंडरी तक नजदीक स्थित रिड़मलसर से पढ़ाई की। सीनियर सेकेंडरी गंगानगर स्थित गुरुनानक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से उत्तीर्ण की, इसके आगे एगरिकल्चर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित जेट परीक्षा पास कर बीकानेर स्थित कृषि विश्वविद्यालय से बी. एस. सी. व एम. एस. सी.( फूड्स एंड न्यूट्रीशन) दोनों में गोल्ड मेडल लेकर उत्तीर्ण की ।
साथ ही यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा भी 2016 में उत्तीर्ण की। ममता अपनी सफलता का श्रेय अपने दादाजी स्व. हंसराज जी सांवक , माता- पिता , गुरुजनों व परिवारजनों को देती है।

Post a Comment

और नया पुराने