इंडिया न्यूज राजस्थान को छोड़ युवा पत्रकार अणदाराम बिश्नोई ने फर्स्ट इंडिया न्यूज राजस्थान न्यूज चैनल बतौर असिस्टेंट प्रड्यूसर जॉइन किया

इंडिया न्यूज राजस्थान को छोड़ युवा पत्रकार अणदाराम बिश्नोई ने फर्स्ट इंडिया न्यूज राजस्थान न्यूज चैनल बतौर असिस्टेंट प्रड्यूसर जॉइन किया
राजस्था बिश्नोई समाचार जयपुर जय विश्नोई आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) के चैनल ‘इंडिया न्यूज राजस्थान’ को अणदाराम बिश्नोई ने अलविदा कह दिया है। इंडिया न्यूज़ राजस्थान को छोड़ युवा पत्रकार अणदाराम बिश्नोई बतौर असिस्टेंट प्रड्यूसर फर्स्ट इंडिया न्यूज़ राजस्थान से जुड़े।

पत्रकार अणदाराम बिश्नोई (Journalist Andaram Bishnoi) ने अपने नए सफर की शुरुआत ‘फर्स्ट इंडिया न्यूज राजस्थान’ (1st India News Rajasthan) न्यूज चैनल के साथ की है। उन्होंने जयपुर में असिस्टेंट प्रड्यूसर (आउटपुट) के तौर पर जॉइन किया है।

अणदाराम ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत मार्च 2019 ‘आईटीवी नेटवर्क’ में इंटर्नशिप के साथ की थी। बिश्नोई ने इंडिया न्यूज राजस्थान में करीब तीन महीने इंटर्नशिप की। इंटर्नशिप के पश्चात बिश्नोई ने इसी चैनल में बतौर ट्रेनी जॉइन किया था। करीब डेढ़ साल तक इंडिया न्यूज राजस्थान मैं कार्यरत रहने के पश्चात अब बिश्नोई फर्स्ट इंडिया न्यूज़ राजस्थान का दामन थामा है।

राजस्थान के जैसलमेर जिले की पोकरण तहसील में जालूवाला गांव के रहने वाले अणदाराम ने 2017 में दिल्ली के टेक वन स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन किया है। दिल्ली टीवी नाम यूट्यूब चैनल चलाने के साथ अणदाराम दिल्ली टीवी डॉट इन ब्लॉग पर समसामयिक विषयों पर निरंतर लिखते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने