राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर खेजड़ली में रविवार को बिश्नोई समाज की बैठक रखी गयी । बैठक खेजड़ली के महंत श्री शंकर दास के सानिध्य में संपन्न हुई l बैठक में सर्व समाज बैनर तले चल रहे मिशन 363 को अब विदेशों में प्रचार प्रसार करने का बैठक में निर्णय लिया गया l विश्व स्तरीय एक हस्ताक्षर चलाया जाएगा तथा 363 गार्डन बनाए जाएंगे l
बैठक में निर्णय लिया गया 363 गांवो से सरपंचो के माध्यम से मिट्टी लाई जाएगी एक गार्डन खेजड़ली में विकसित किया जायेगा उसमे लगने वाले पेड़ो में डाली जाएगी l
मिशन 363 अभियानों के प्रोजेक्ट चलाने के लिए वित्तीय सहायता की जरूरत पड़ेगी तो बिश्नोई समाज के भामाशाह सहित अन्य समाज के भामाशाह तथा संस्थाओं से सहयोग लिया जाएगा और क्राउड फंडिंग के माध्यम से भी पैसा इक्कठा किया जाएगा l
एक दशक से खेजड़ली को राष्ट्रीय धरोरह, पर्यटक स्थलों की सूची शामिल करने, विश्व हेरिटेज में शामिल करने आदि मांगो को लेकर चल रहे आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा l
बैठक में शामिल मिशन मैन 363 विशेक बिश्नोई , बालाराम बेनिवाल घेवरराम हरलालजी रामस्वरूप रमेश बुड़िया, महेंद्र लाबा,विक्रम हरलाल, भजनलाल जोलियाली, आदि लोग शामिल थे l
एक टिप्पणी भेजें