राजस्थान बिश्नोई समाचार नागोर श्रीबालाजी 16 दिसंबर । निकटवर्ती ग्राम भोमा की ढाणी सथेरण में आज लगभग 3 वर्ष का एक चिंकारा नर हिरण अत्यधिक सर्दी के कारण अचेत होकर गिर पड़ा । उठने फिरने में असमर्थ हो गया था । आज सुबह बीरबलराम विश्नोई निवासी भोमा की ढाणी ने पास में जाकर छुआ तो भी उठा नहीं । उन्होंने शंका जताई कि अगर इसको यही छोड़ दिया गया तो कोई हिंसक जानवर उसके प्राण ले सकता है इसलिए उन्होंने सीताराम कालीराणा को सूचना दी ।
उसके बाद सीताराम राकेश केलाश रामकिशोर रिछपाल वगैरा वन्यजीव प्रेमियों ने एकराय होकर निजी वाहन से घायल हिरण को जंभेश्वर रेस्कयू सेंटर श्रीबालाजी पहुंचाया । दवाई के लिए ₹400 एकत्रित करके रेस्क्यू सेंटर पर भेंट किए । चिकित्सा कर्मी अभिषेक कालीराणा व पूजा सीगड़ ने घायल हिरण का तुरंत इलाज किया इंजेक्शन लगाए तथा घाव पर दवाई लगाकर उसको राहत प्रदान की ।
श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने मौके पर सभी वन्यजीव प्रेमियों को धन्यवाद दिया। अब हिरण के स्वास्थ्य में सुधार है। इस प्रकार सर्दी से घायल एक चिंकारा की जान वन्यजीव प्रेमियों ने बचाई । ज्ञातव्य है कि गत तीन चार दिनों से भयंकर सर्दी व ठंडी हवा के कारण वन्यजीव बीमार होने लगे हैं ।
एक टिप्पणी भेजें