प्रशासन द्वारा सभी शर्तें मानने पर 6 दिन बाद धरना समाप्त,
धरनास्थल पर जय जयकार,हिरण का हुआ अंतिम संस्कार
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर शिव 12 दिसंबर । मूक प्राणियों को न्याय दिलाने के लिए श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान के नेतृत्व में 6 दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज सभी शर्ते मान लेने के बाद समाप्त कर दिया गया है ।
मौके पर पहुंचे बाड़मेर अतिरिक्त कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा,शिव एसडीएम महावीर सिंह जोधा, शिव तहसीलदार रामसिंह, सहायक वन संरक्षक दीपक चौधरी, डाक्टर भूपेंद्र विश्नोई,शिव थाना सब इंस्पेक्टर बगडुराम जांगु के साथ तसल्ली से लंबी वार्ता हुई जिसका परिणाम सफल रहा ।
प्रशासन ने सभी शर्तें मंजूर करते हुए गलती का अहसास किया और धरनार्थियों को संतुष्ट किया तब आपसी सहमति हो गयी और धरना समाप्त की विधिवत घोषणा कर दी गयी ।
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने बताया कि आज जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और 6 दिनों से धरने पर बैठे संस्था के सभी पदाधिकारियों सदस्यों अन्य लोगों के साथ लंबी वार्ता की सभी लोगों को संतुष्ट किया और धरना समाप्त कर दिया गया ।
ज्ञातव्य है कि 9 दिन पहले ग्राम भाडखा निम्बला थूंबली की सरहद में दो चिंकारा हिरणों का शिकार हुआ था 2 दिन बाद उक्त संस्था द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया था ।
प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि 6 दिनों तक मीडिया ने जबरदस्त कवरेज किया वन्यजीव प्रेमियों का हौसला बढ़ाया और प्रशासन को झुकने के लिए मजबूर किया इसलिए संस्था ने इसमें प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वाले समस्त पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं समाज के लोगों अन्य समाज के लोगों अन्य संस्थाओं के लोगों तथा कवरेज करने वाले मीडिया का हृदय से आभार ज्ञापित किया है ।श्री बिश्नोई ने सकारात्मक वार्ता करने पर प्रशासनिक अधिकारियों का भी आभार ज्ञापित किया । सौहार्दपूर्ण वातावरण में हिरण का अंतिम संस्कार किया गया ।
उन्होने बताया कि कल धरने के पांचवें दिन रात्रि जागरण का आयोजन किया गया और छठे दिन सुबह प्रशासन और सरकार की सद्बुद्धि के लिए जंभेश्वर शब्दवाणी के स्वर पाठ सहित विशाल सामूहिक यज्ञ किया गया ।
विशेष उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार में बिश्नोई समाज के वन मंत्री होने के बावजूद भी समाज के लोगों को 6 दिनों तक ठंडक और सुनसान जंगल में डेरा डालकर संघर्ष करना पड़ा । रात और दिन लगातार धरना लगाना पड़ा और मंत्री जी का कोई सहयोग नहीं रहने के बावजूद भी स्वयं को समाज के साथ साबित करने की इच्छा से आज सुबह वन मंत्री सुखराम बिश्नोई के बेटे डॉक्टर भूपेंद्र विश्नोई धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने धरने का समर्थन करने की बात कही तथा धरने पर बैठने की अनुमति मांगी तो संस्था के पदाधिकारियों और धरने पर बैठे समझदार लोगों ने उनको खरी-खोटी सुनाई और उनके साथ जबरदस्त तकरार की ।
उन्हें स्पष्ट समझाया गया कि वन्य जीव प्रेमी इस तरह तड़प कर संघर्ष कर रहे हैं शिकारियों का विरोध कर रहे हैं जबकि बिश्नोई समाज के वन मंत्री होते हुए भी वह कभी समय पर सही कार्यवाही नहीं करवाते हैं । लंबे समय से परेशान लोगों ने आज उनके बेटे पर जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए अपना गुस्सा निकाला । धरने पर आज भी संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल गोदारा सरनाऊ प्रदेश महामंत्री पीराराम धायल सांचोर जैसलमेर के जिला अध्यक्ष सदराम खिलेरी जालौर के जिला मंत्री मोहनराम कड़वासरा चितलवाना के तहसील अध्यक्ष सूबेदार केहराराम गोदारा घटना स्थल के चश्मदीद गवाह हनुमंता राम रावता राम थोरी सहित चूरु जैसलमेर बाड़मेर जालोर और जोधपुर जिले के लोगों ने धरने में भाग लिया और वार्ता में भी भाग लेकर सफलतापूर्वक धरने को समाप्त करने की घोषणा की ।
एक टिप्पणी भेजें