राजस्थान बिश्नोई समाचार बाड़मेर: जिले में चिंकारा हिरण शिकार (Chinkara deer hunt) मामले में लगातार वन्य प्रेमियों का उग्र रूप बढ़ता जा रहा है. वन्य प्रेमियों (Animal Lovers) ने शिकारी के साथ सहयोग और अन्य शिकारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अब मौके पर धरना प्रदर्शन (Protest) शुरू कर दिया है. वन प्रेमियों ने प्रशासन को दो टूक शब्दों में कह दिया है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
Barmer)
जिले के भाडखा (Bhadkha) में हिरण का शिकार करते हुए एक शिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर वन विभाग के हवाले कर दिया था. ऐसे में इस हिरण शिकार मामले में शेष रहे नामजद लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है.।
वन्यजीव प्रेमियों बताया कि 3 दिन में शिकारियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, जिसके बाद आक्रोशित वन्यजीव प्रेमियों ने घटनास्थल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया और जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा संस्था ने उस क्षेत्र में पूरी निगरानी रखी. उसी क्षेत्र में एक मृत हिरण और बरामद हुआ, जिसको लेकर संस्था के पदाधिकारी और वन्य जीव प्रेमी धरने पर बैठ गये थे. इसके बाद पुलिस और वन विभाग कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए.
आज दिन में प्रभारी डीएफओ बाड़मेर दीपक चौधरी, शिव एसडीएम, तहसीलदार मौके पर पहुंचे ओर वार्ता की और मृत हिरण का पोस्टमार्टम करवाया गया.
मृत हरिण पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के सहमति नहीं बन पाई. शिकारियों को गिरफ्तार नहीं करने तक अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा और धरना जारी रहेगा.
बाड़मेर (Barmer) में लगातार बढ़ रही हिरण शिकार (Deer Hunting) की घटनाओं के बाद वन्यजीव प्रेमियों में आक्रोश का माहौल है. वहीं वन विभाग (Forest Department) की कार्यशैली के खिलाफ वन्य जीव प्रेमी संगठनों के पदाधिकारी सैकड़ों की तादात में कड़ाके की ठंड में धरना स्थल पर डटे हुए हैं.
एक टिप्पणी भेजें