सड़ रहा है मृत हिरण ,वन विभाग की घोर लापरवाही
वन्यजीव प्रेमियोँ ने निकाल जोरदार रैली
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर शिव 9 दिसंबर । निकटवर्ती ग्राम भाडखा निम्बला थूंबली की सरहद में 6 दिन पहले दो हिरणों का शिकार हुआ था जिसके मुलजिम गिरफ्तार नहीं होने के कारण 4 दिनों से दिया जा रहा है अनिश्चितकालीन धरना, श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान के नेतृत्व में आज भी चौथे दिन जारी रहा ।
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने बताया कि 2 दिनों तक वन विभाग ने किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की एक मृत हिरण तथा एक शिकारी को गिरफ्तार करवाया गया था शेष शिकारियों को गिरफ्तार नहीं करने के कारण और तीसरे दिन एक मृत हिरण और बरामद हो जाने के कारण हमारी संस्था ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था ,जिसको आज 4 दिन बीत गए हैं।धरणार्थियों ने आज आस पास के गांवों मे शांतिपूर्ण रैली निकाल कर मूक प्राणियों को न्याय दिलाने की मांग की गयी ।
प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है सैकड़ों लोग ठंड के समय भी रात दिन जंगल में संघर्षरत है ,आज भी राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी शिव को दिया गया जिसमें हमारी संस्था की ओर से मांग की गई है कि मुलजिमों के साथ मिलीभगत करने वाले शिव रेंज के रेंजर अभय सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जावे । शिकार प्रकरण के शेष मुलजिम को गिरफ्तार किया जावे शिकार में प्रयुक्त किए गए हथियार वाहन और अन्य सामान बरामद किया जावे शिकार के चश्मदीद गवाहों को धमकी देने वाले लोगों से सुरक्षा प्रदान की जावे और शिकार की घटनाओं को रोकने के लिए उक्त क्षेत्र में गश्त लगाने की व्यवस्था करने के साथ ही वन विभाग के अधिकारियों के मोबाइल नंबर लिखकर क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से बोर्ड स्थापित किया जावे ।
धरने पर आज संस्था के चुरू जिले के जिला अध्यक्ष आचार्य रघुवर दयाल जी महाराज के नेतृत्व में 50 लोगों ने पहुंचकर धरने का समर्थन किया । दोपहर के बाद भाडखा निम्बला व आस पास के क्षेत्रों में शांतिपूर्ण रैली निकालकर शिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।
संस्था के प्रदेश महामंत्री पीराराम धायल धरना स्थल पर 4 दिनों से लगातार अपनी टीम के साथ डटे हुए हैहमारी मांगे आज भी पूरी नहीं की जाती है तो कल से राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों व तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करते हुए संस्था की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर सरकार को चेतावनी देये हुए बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।
मौके पर संस्था के प्रदेश महामंत्री पीराराम धायल प्रदेश मीडिया मंत्री भंवरलाल भादू ,चुरू जिले के जिला अध्यक्ष आचार्य रघुवर दयाल जी महाराज जालौर जिले के जिला मंत्री मोहन राम कड़वासरा चितलवाना के तहसील अध्यक्ष केहराराम गोदारा शिकार की घटना के चश्मदीद गवाह हनुमंता राम रावताराम थोरी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया । वक्ताओं ने दिन भर वन विभाग की घोर लापरवाही बताते हुए विभाग व सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की ।
एक टिप्पणी भेजें