राजस्थान बिश्नोई समाचार जालोर सांचोर मनमोहन गोदारा का जन्म जालौर जिले के सांचौर तहसील के ग्राम सरनाऊ के मध्यमवर्गीय बिश्नोई परिवार में हुआ। गोदारा के पिता श्री हीरालाल गोदारा व्याख्याता हिंदी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
बधाई देने के लिऐ क्लिक करे
मनमोहन गोदारा अपने पिता की तरह ही शिक्षा से समाज में जागृति लाना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने अपनी शिक्षा के पश्चात शिक्षक बनने लिए कड़ी मेहनत की। पिछले 1 वर्ष से गोदारा सूरतगढ़ में रहकर राजस्थान के जाने-माने शिक्षण संस्थान भाटिया आश्रम सूरतगढ़ से तैयारी की। आरपीएससी द्वारा जारी भूगोल विषय के परिणाम में मनमोहन गोदारा 39 वीं रैंक से व्याख्याता चयनित हुए है।गोदारा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार जन वह भाटिया आश्रम सूरतगढ़ को दिया है।
एक टिप्पणी भेजें