राजस्थान बिश्नोई न्यूज रविवार को जालोर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा एवं चुनाव कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न करवाए गए। जालोर जिला बास्केटबॉल संघ की वार्षिक साधारण सभा में गत बैठक में लिए गए निर्णय को पारित करवाया गया तथा बास्केटबॉल संघ की वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की गई कोषाध्यक्ष द्वारा वर्ष 2019 - 2020 की अवधि का लेखा जोखा प्रस्तुत करने पर सदन ने सर्वसम्मति से समस्त एजेंडा को हर्ष ध्वनि के साथ पारित करवाया।
बास्केटबॉल संघ की वार्षिक साधारण सभा के पश्चात चुनाव अधिकारी सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभु दान राव ने बैठक में उपस्थित राजस्थान बास्केटबॉल एसोसिएशन के पर्यवेक्षक चंपालाल सिसोदिया जालोर डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक प्रोफ़ेसर शकील परवेज तथा जिला क्रीड़ा परिषद एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के जिला खेल अधिकारी प्रेम सिंह भाटी की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी ने सदन को अवगत करवाया की जालोर जिला बास्केटबॉल संघ के चुनाव की प्रक्रिया के अंतर्गत नॉमिनेशन फार्म प्रस्तुत करने की तिथि 5 नवंबर को रखी थी प्राप्त नॉमिनेशन फार्म की जांच 6 नवंबर को की गई तथा नाम वापसी की तिथि 7 नवंबर निश्चित थी लेकिन किसी ने भी अपने नाम वापस नहीं लिए निश्चित समय और अवधि के अंतर्गत सभी पदाधिकारियों ने एकल प्रक्रिया में ही नामांकन प्रस्तुत किए तथा प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच करने पर सभी नामांकन वैध पाए जाने के कारण जालोर जिला बास्केटबॉल संघ के समस्त पदों पर पदाधिकारियों के निर्वाचन की घोषणा के अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु जगदीश गोदारा को निर्वासित घोषित किया गया इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर देवाराम सांखला उपाध्यक्ष पदों पर फूलचंद रतन सेन सैयद मोहसिन अली को निर्वाचित घोषित किया गया सचिव पद पर मून सिंह राठौड़ को निर्वाचित घोषित हुए इसी तरह संयुक्त सचिव पद पर महावीर सिंह मेड़तिया जयपाल सिंह राणावत महबूब खान तथा कोषाध्यक्ष पद पर पुनः लाल सिंह सांखला के निर्वाचन की घोषणा की गई बास्केटबॉल संघ के कार्यकारिणी सदस्यो में हिम्मत सिंह नैन मल प्रवीण कुमार राजपुरोहित शक्ति सिंह मेड़तिया शिवदयाल मीणा किशन कुमार और राजा राम चौधरी को वर्ष 2020 से 2024 की अवधि के लिए निर्वाचित घोषित किया गया ।निर्वाचन प्रक्रिया के पश्चात चुनाव अधिकारी ने चुनाव से संबंधित समस्त रिकॉर्ड संघ के सचिव मून सिंह राठौड़ को सुपुर्द किया।
जालोर जिला बास्केटबॉल संघ के वार्षिक साधारण सभा में राजस्थान बास्केटबॉल के पर्यवेक्षक चंपालाल सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में राजस्थान बास्केटबॉल संघ की ओर से जालौर जिला बास्केटबॉल संघ को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया जालोर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर शकील परवेज ने जालोर जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए जमीनी स्तर से प्रत्येक खेल संघों को ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से खेलों को बढ़ावा देने खेल सुविधाएं मुहैया करने खिलाड़ियों को हर प्रकार से मदद करने का विश्वास दिलाया जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के जिला खेल अधिकारी प्रेम सिंह भाटी ने बास्केटबॉल संघ के सदन को आश्वस्त किया कि खेल विभाग की ओर से पूरा सहयोग देने खेल संघों को स्टेडियम में खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूरा भरोसा दिलाया। जालोर जिला बास्केटबॉल संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगदीश गोदारा ने बताया कि चितलवाना ग्राम पंचायत पर बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मानदंड के अनुसार शीघ्र ही कोर्ट का निर्माण कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करवाने का पर्यवेक्षकों एवं उपस्थित सदन को विश्वास दिलाया अन्त में सचिव मून सिंह राठौड़ ने चुनाव कार्यक्रम में उपस्थित समस्त हुए राजस्थान बास्केटबॉल एसोसिएशन जालोर जिला ओलंपिक एसोसिएशन एवं जिला खेल अधिकारी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ओलंपिक संघ के सचिव प्रवीण सोलंकी शैलेंद्र सिंह सांखला शेर सिंह राठौड़ नरेश मालवीय उपस्थित थे।
सादर सहित।
लाल सिंह सांखला महासचिव जालोर जिला ओलंपिक संघ
एक टिप्पणी भेजें