राजस्थान बिश्नोई समाचार अशोक गोदारा सांचोर - परावा निवासी ठेकेदार प्रवीण सारण ने बिश्नोई समाज द्वारा संचालित समराथल फाउंडेशन के नाम एक लाख ग्यारह हजार का चैक एडीएम ओमप्रकाश बिश्नोई को सुपुर्द किया,ताकि बिश्नोई समाज के प्रतिभाशाली,होनहार छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा में मदद मिल सके । प्रवीण सारण ने कहा की बिश्नोई समाज के वंचित,गरीब लेकिन प्रतिभाशाली व होनहार छात्र छात्राओं के लिए आईआईटी,नीट,इंजीनियरिंग जैसी पढ़ाई के लिए समराथल फाउंडेशन का नवाचार आज की दुनिया में प्रत्येक बड़ा कार्य करने के मूल में निहित है। मुझे विश्वास है कि नवीन सोच और उच्च शिक्षा के मामले में बिश्नोई समाज की काफी प्रतिभाएं हैं । आज के युग मे समाज के सामने उच्च शिक्षा की चुनौती है जिसको वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए इस क्षमता को उपयोग में लाने की है । उन्होंने कहा कि समराथल फाउंडेशन के इस योगदान के साथ वह प्रत्येक छात्र से अपने सपनों को साकार करने और समाज पर एक स्थायी प्रभाव पैदा करने के लिए इस अनोखी सुविधा है जिससे कि गरीब व वंचित प्रतिभाओ को मौका मिलता है । इस अवसर पर समराथल फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य ओमप्रकाश बिश्नोई अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाड़मेर,युवा व्यवसायी सुखराज खिलेरी,प्रकाश सारण इत्यादि उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें