अंदरूनी कलह में उलझी कांग्रेस सरकार ने विकास कार्यों से मुंह फेर लिया : बिश्नोई

राजस्थान बिश्नोई समाचार नोखा भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज विभिन्न गांवों और ढाणियों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आपसी कलह में उलझकर रह गई है तथा जब से सत्ता में आई है, विकास के कामों से लगभग मुंह फेर लिया है । हमनें सदन में हमारे हक की आवाज बुलंद करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है तथा आगे भी संघर्ष करते रहेंगे । 

          बिश्नोई ने कहा कि नोखा के वर्षों से अटके कार्यों को हमनें गति दी है तथा लगातार प्रयासों की बदौलत नोखा बाईपास, रेल्वे ओवरब्रिज, शहर के भीतर सी सी रोड़ का निर्माण, ट्रॉमा सेंटर की स्वीकृति, विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति सहित अनेकों बड़े काम करवा पाए हैं । इस बार के भयानक टिड्डी हमले का मुकाबला करने में हमनें दिनरात सजग रहकर काम किया, जिससे किसानों की अरबों रुपये की फसलें बच गई । कोरोना काल में भी हमने प्रशासन के साथ मिलकर आम व जरूरतमंद परिवार को मदद पहुंचाई, किंतु कांग्रेस के नेता इन विकट परिस्थितियों में कहीं नजर नहीं आए ।
             विधायक बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की सोच हमेशा भेदभाव की रही है तथा स्थानीय नेता पिछले बीस वर्षों से ग्रामीण विकास के लिए जिला परिषद व पंचायत समितियों के माध्यम से मिलने वाली धनराशि की बंदरबांट कर चुके हैं । उपस्थित जनसमूह से मुखातिब बिश्नोई ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाइये, हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि गांवों औऱ ढाणियों के विकास में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा ।

     इस दौरान अखेसिंह सिंजगुरु, रामस्वरूप जाखड़, ओमप्रकाश मांझू,  गणपतराम गोदारा, हरजीराम नायक, सोहन लाल, रिषपाल सिंह बगसेउ सहित उपस्थित रहे ।

Post a Comment

और नया पुराने