बाल कलाकार बिश्नोई ने जन्मदिवस पर देसी केक काटकर युवाओं में पेश की नई मिसाल

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर बिश्नोई समाज के उभरते बाल कलाकार रामजीवन सियाग ने अपने 15 वें जन्म दिवस के अवसर पर युवाओं में एक नई प्रेरणा का आगाज करते हुए अपने जन्म दिवस के अवसर पर आज की इस चका चोंध भरी जिंदगी में पाश्चात्य संस्कृति के केक काटकर जन्म दिवस मनाने की प्रथा को दरकिनार कर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रदेश सचिव व एडवोकेट रामनिवास हांणियाँ व गौरव सैनिक रामसिंह बिश्नोई बारा मुल्ला जम्मू काश्मीर की प्रेरणा से अपने मित्रों के साथ देशी फल फ्रूट्स को काट कर उनका देशी केक बनाकर अपने जन्म दिवस को यादगार बनाने के साथ-साथ आजकल के युवाओं में चल रहे इस पाश्चात्य संस्कृति के गलत रिवाज और फिजूलखर्ची से बचने के साथ-साथ स्वदेशी अपनाने की पहल कर अनूठा उदाहरण पेश किया। इस अवसर पर सहीराम सियाग एकलखोरी, राकेश माचरा, एडवोकेट ओमप्रकाश गोदारा, विष्णु स्नेही खारा, मनफूल खिलेरी,  अशोक जांगू, सुनील कांवा,  हनुमान लटियाल,  प्रकाश पूनिया,  कुलदीप सुरपुरा,  प्रेम माचरा सुनील बांगडवा श्रवण सियाग, कुलदीप बरजासर,  भंवर मेहला, बालसा हेमनगर, प्रकाश बेनीवाल,  सूर्या अविनाश खारा, भजन मांजू,  अशोक,  नेमीचंद, विकास खारा सहित अनेकों सज्जन उपस्थित थे!

Post a Comment

और नया पुराने