राजस्थान बिश्नोई समाचार भंवर विश्नोई धोरीमन्ना:- पंचायती राज चुनाव को लेकर पंचायत समिति सदस्य वार्ड संख्या 4 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जगदीश बेनिवाल शुक्रवार दोपहर 12 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
नामांकन के दौरान कोराना महामारी के चलते सरकारी नियमानुसार सोशल डिस्टेंस की पालना की जायेगी।नामांकन के दौरान धोरीमन्ना पूर्व प्रधान ताजारामजी चौधरी, पूर्व प्रधान पन्नी चौधरी, धोरीमन्ना सरपंच मनोहर विश्नोई,मीठडा सरपंच मीरा चौधरी,पूर्व सरपंच पोकरराम चौधरी,पूर्व डेलिकेट केशराराम साऊ, जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था मीडिया प्रभारी भंवरलाल विश्नोई,समाज सेवी भींयाराम भूकर,फगलुराम पुनङ,मुनेश पुनङ,सहित मीठडा खुर्द,कातरला खिलेयान,सुदाबेरी ग्राम पंचायत से पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आमजन उपस्थित रहेंगे।
नामांकन दाखिल करने के बाद बेनिवाल के निवास पर पार्टी नेताओं की मिटिग होंगी जिसमें चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। ज्ञात रहे कि बेनिवाल के सामने भाजपा की ओर जयकिशन भादू चुनाव मैदान में हैं ओर भाजपा ने प्रधान पद के लिए प्रमोट किया है। लेकिन इस डेलिकेट क्षेत्र में सियासी समीकरण को देखते हुए कांग्रेस काफी मजबूत है वहीं इस पर पूर्व विधायक सहित भाजपा नेताओ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस सीट पर चुनावी घामासान होने से की उम्मीद है। कांग्रेस का गढ़ माने वाले इस डेलिकेट क्षेत्र में अब हुए चुनाव में जीत की बाजी कांग्रेस के हाथ लगी है।ओर इस बार भी कांग्रेस के युवा प्रत्याशी दबंग चेहरा जगदीश बेनिवाल को चुनावी मैदान में उतारकर भाजपा की नींद उङा दी है। दोनों पार्टियों के लिए यह सीट वर्चस्व की लङाई बन चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें