राजस्थान बिश्नोई समाचार बाड़मेर धोरीमन्ना- उपखंड में आवारा श्वानो का आतंक परवान पर है आये दिन बेजुबानों को खामियाजा जान गंवाकर भुगतना पड़ता है। बुधवार शाम वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र लोलो की बेरी ग्राम पंचायत में राजस्व गांव सऊओ की बेरी सरहद में आवारा श्वानो द्वारा चिंकारे को नोंच रहें थे।
चिंकारे की चीख सुनकर नजदीक खेती का कार्य कर रहे वन्यजीव प्रेमी मोहन साऊ ने दौङ लगाईं ओर काफी देर तक श्वानो का पीछा कर चंगुल से आजाद करवाया। तत्पश्चात घटना की जानकारी स्थानीय निवासी जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था मीडिया प्रभारी भंवरलाल विश्नोई को मिलने पर वन रेंज धोरीमन्ना में सूचना देकर अवगत कराया। घटना की सूचना के बाद रेस्क्यू कर्मचारी रिङमलदान चारण,चालक नारणाराम मेघवाल रेस्क्यू वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां घायल चिंकारा वन्यजीव प्रेमियों की उपस्थिति में उपचार के लिए रेस्क्यू टीम को सुपुर्द किया।
एक टिप्पणी भेजें