युवाओं की सक्रियता के चलते वन विभाग ने अवैध रूप से खेजड़ी की लकड़ी कटाई करने वाले आरो पर कार्यवाही

राजस्थान बिश्नोई समाचार श्री अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन पदमपुर,अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा संगठन श्रीगंगानगर के द्वारा कई दिनों से खेजड़ी वृक्ष बचाओ महा अभियान शुरू किया हुआ है इसी के अंतर्गत सोमवार को किसी पर्यावरण प्रेमी के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गंगानगर मुख्यालय के लकड़ी कटाई करने वाले आरो पर खेजड़ी के वृक्ष कटाई के लिए पड़े हैं उक्त सूचना पाकर अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन पदमपुर अध्यक्ष शोभित  बोला अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन भारतीय जीव रक्षा संगठन श्रीगंगानगर जिला अध्यक्ष मुकेश सुथार समीर बिश्नोई संजू बिश्नोई सूचना प्राप्त होने पर पहुंचे  तो पाया की वहां पर काफी संख्या में खेजड़ी के वृक्ष कटाई के लिए पड़े हैं उक्त पश्चात अवैध तरीके से लकड़ी परिवहन व कटाई की सूचना d.f.o. आशुतोष ओझा को इसके बारे में सूचना दी गई जिसके तत्पश्चात क्षेत्रीय वन अधिकारी आशुतोष ओझा के नेतृत्व में टीम  सहायक वनपाल राजीव विश्नोई डूंगरराम के साथ  टीम गठित करके और  जांच की गई तो दो आरो के ऊपर  अवैध रूप से खेजड़ी के पेड़ कटाई के लिए पड़े मिले एक आरे से करीब 40 क्विंटल लकड़ी खेजड़ी की  लकड़ी  जब्त कि दूसरे लकड़ी काटने वाले आरे से 60 क्विंटल खेजड़ी की लकड़ी बरामद की लकड़ी काटने वाले मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया तुरंत प्रभाव से प्रारंभ कर दी तथा प्रत्येक आरे मालिकों को चेताया कि अगर भविष्य में कहीं भी अवैध रूप से खेजड़ी के पेड़ प्राप्त होते हैं  तो इससे बड़ी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन पदमपुर अध्यक्ष शोभित बोला व अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा संगठन श्रीगंगानगर जिला अध्यक्ष मुकेश सुथार समीर विश्नोई संजू बिश्नोई आर्यन हैरी इत्यादि उपस्थित थे इस मौके पर रोष जताते हुए बिश्नोई समाज के युवाओं ने पेड़ों की अवैध कटाई रोकने की भी मांग की है  अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन पदमपुर अध्यक्ष शोभित बोला ने बताया कि खेजड़ी का वृक्ष राज्य वृक्ष होने के साथ-साथ  पूजनीय भी है उन्होंने बताया कि खेजड़ी के वृक्ष के लिए बिश्नोई समाज के माता अमृता देवी बिश्नोई के नेतृत्व में 363 लोगों ने  खेजड़ी वृक्ष को बचाने के लिए उनसे लिपट कर   शहीदी दे दी थी इस वृक्ष के साथ बिश्नोई व अन्य समाजों की जन भावना भी जुड़ी है तो इसकी कटाई पर पूर्ण रूप से से प्रतिबंध लगाना चाहिए

Post a Comment

और नया पुराने